इंदौर। भाजपा पार्षद (BJP Councillor) शानू उर्फ नितिन शर्मा (shaanoo urph nitin sharma) के खिलाफ बीते दिनों एक महिला (women) ने रैप का केस दर्ज करवाया था। कल इस मामले में कुछ खबरें सामने आईं, जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौते (settlement) की बात कही जाने लगी। इसके बाद पुलिस (Police) शानू की गिरफ्तारी को लेकर सुस्त पड़ गई।
द्वारकापुरी पुलिस रेप का केस दर्ज होने के बाद एक ही बार शानू के घर उसके बारे में पूछताछ करने के लिए गई थी। इसके बाद दोबारा पुलिस ने किसी तरह की गिरफ्तारी को लेकर कवायद नहीं की। इस बीच कल से खबरें चलने लगीं कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि हमने तो एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में शानू की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं। हमें समझौते की कोई खबर नहीं लगी है। हां, समझौते की बात सुन जरूर रहे हैं।