• img-fluid

    सुबह से शहर के बाहरी नाकों पर चैकिंग शुरू होटलों व मकानों की जाँच करने पहुँची पुलिस

  • October 01, 2022

    • महाकाल के आसपास रहने वाले पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों की जाँच शुरू-शिकारी गली में एक पाकिस्तानी मिला

    उज्जैन। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करने आ रहे हैं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आज से सुृरक्षा व्यवस्था के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। सुबह से शहर के नाकों पर आने वाले वाहनों की सख्ती से चैकिंग शुरू कर दी गई है, वहीं होटलों में जाकर पूरी ठहरने वालों की बारीकी से जाँच की जा रही है। इधर महाकाल मंदिर के आसपास रहने वाले पाकिस्तानी और बांगलादेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है। कल रात की गई चैकिंग में शिकारी गली में एक पाकिस्तानी नागरिक की पहचान हुई।
    महाकाल थानाप्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि कल से लेकर अब तक महाकाल थाना क्षेत्र के 723 मकानों की जाँच की जा चुकी है, इसमें शिकारी गली में एक पाकिस्तानी नागरिक मिला है जिसके बारे में पूरी जानकारी जुटा ली गई है। इसके अलावा 273 होटलों में जाकर जाँच की गई जिसमें 8 होटल और मकान मालिकों के खिलाफ किराएदारों और ठहरने वालों की सूचना नहीं देने पर धारा 188 में कार्रवाई की जा चुकी है।


    इनमें होटल शिवाय जयसिंहपुरा, भादवि होटल जयसिंहपुरा, शकुंतला पैलेस महाकाल मार्ग, होटल नेहा पैलेस कोट मोहल्ला, श्री गेस्ट हाऊस चौबीस खंबा, होटल न्यू दर्शन हरिफाटक रोड, माँ हरसिद्धि गेस्ट हाऊस कहारवाड़, होटल गोविंदम और मकान मालिक रेहाना बी शामिल हैं। इधर आज सुबह से नाकों पर सख्ती से वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई है। वहीं बेगमबाग, कोट मोहल्ला, तोपखाना, जयसिंहपुरा, चारधाम मंदिर, तकिया मस्जिद कहारवाड़ी सहित पूरे इलाके में पाकिस्तान और बांगलादेश से आकर रह रहे लोगों की शिनाख्ती की जा रही है। शिकारी गली मिले पाकिस्तानी ने यहाँ की लड़की से शादी की थी और उसके बाद से ही यहीं रह रहा है। पुलिस ने उसका ब्यौरा ले लिया है। आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी रहने वाले लोगों की पूरी पड़ताल जारी रहेगी।

    Share:

    स्वच्छता सर्वेक्षण...क्या 2019 को दोहरा पाएगा Ujjain

    Sat Oct 1 , 2022
    3 से 10 लाख तक की आबादी के शहरों की स्वच्छता रैकिंग आज शाम होगी घोषित उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणामों की घोषणा दिल्ली से आज शाम होगी। 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में धार्मिक नगरी उज्जैन भी इस रेस में शामिल है। 2019 में उज्जैन इस श्रेणी के शहरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved