नलखेड़ा। नलखेड़ा पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड ट्रैक्टर चोर व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है जो किसानों को कम्पनी में किराए से ट्रैक्टर लगवाने का लालच दिखाकर ट्रैक्टर लेता था व उन ट्रैक्टरों को अन्य प्रदेशों में आधी कीमत पर बेच देता था। पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार कर डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के 17 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। उक्त जानकारी नलखेड़ा थाने में प्रेसवार्ता के माध्यम से देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया नलखेड़ा पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी सुजानसिंह पिता मोतीलाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी सिरपोई थाना जीरापुर जिला राजगढ़ अपने साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले किसानों के ट्रैक्टरों को किराए का लालच देकर कंपनी में काम करने के लिए ट्रैक्टर किराए पर लेता था व उन ट्रैक्टरों को अन्य राज्यों में आधी कीमत पर बेच देता था।
पुलिस अधीक्षक कोरी ने बताया उक्त शिकायत पर की गई विवेचना में पता चला कि अंतर्राज्यीय गिरोह का मुख्य आरोपी सुजान सिंह किसानों से संपर्क रखकर ट्रैक्टर खरीदने हेतु ट्रैक्टर के शोरूम पर ले जाता था और फिर किसानों से डाउन पेमेंट जमा करवा कर ट्रैक्टर किस्त पर दिलवाता था। सुजानसिंह फिर किसान को एलएनटी कंपनी में ट्रैक्टर किराए से चलाने का फर्जी एग्रीमेंट करवाकर ट्रैक्टर को किसान के घर नहीं ले जाते हुए सीधे ट्रैक्टर को अपने साथी ड्राइवर जितेंद्र, श्याम व कालू निवासी गण सिरपोई के माध्यम द्वारा शोरूम से ही टै्रक्टर मंडाना टोल नाका कोटा की तरफ व चंबल नदी की पुलिया के पास आबिद उर्फ मुस्ताक निवासी नूहू जिला हरियाणा को बेच देता था। सुजान सिंह ने किसानों के कुछ ट्रैक्टरों को बागपत में भी बेच दिए है, वहीं पर इन लोगों द्वारा नया ट्रैक्टर लगभग आधी कीमत पर बेच दिए जाते थे। ट्रैक्टर का सौदा लगभग 3 से 4 लाख रुपए में होता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक की विवेचना में यह भी पता चला है कि आरोपी सुजान सिंह गुर्जर ने पूछताछ में लगभग 40 ट्रैक्टर बेचना बताया गया है जो उत्तरप्रदेश, सहारनपुर, श्यामली, करनाल, पंजाब, लखनऊ, दिल्ली, मथुरा, मेवात एवं हरियाणा तरफ बेच दिए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगर नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान भेजी गई थी, जिनके द्वारा जिला मथुरा, बरसाना, लखनऊ, बुलंदशहर, मेरठ, पंजाब में भटिंडा, नूहु हरियाणा से कुल 17 ट्रैक्टर एवं एक ट्राली जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है बरामद किया गया व सभी ट्रैक्टर एवं एक ट्राली को जप्त कर नलखेड़ा थाना लाया गया है। वहीं अन्य ट्रैक्टरों की बरामदगी हेतु प्रयास जारी है।
पुलिस ने किए दो आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार
पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि उक्त प्रकरण में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 186/2023 धारा 420, 406, 120 बी में प्रकरण पंजीबद्ध कर मुख्य आरोपी सुजानसिंह पिता मोतीलाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी सिरपोई थाना जीरापुर जिला राजगढ़, उसका भाई भोजराज पिता मोतीलाल गुर्जर उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है, वही उसके अन्य साथी आरोपी कालूसिंह पिता नाथू लाल गुर्जर निवासी सिरपोई थाना जीरापुर जिला राजगढ़, ड्राइवर जितेंद्र, ड्राइवर श्याम एवं आबिद उर्फ मुस्ताक निवासी नुहू जिला हरियाणा फरार है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि उक्त पूरे प्रकरण में एसडीओपी सुसनेर पल्लवी शुक्ला, नलखेड़ा थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, उप निरीक्षक विजय शुक्ला, एस आई नानूराम बघेल, सहायक उप निरीक्षक मोतीलाल गुर्जर, राजेंद्र प्रसाद जाटव, प्रधान आरक्षक मनोज चौहान, आरक्षक गिरिराज जामलिया, मुकेश दांगी, संजय दांगी, मेहरबानसिंह दांगी, पवन जावरिया, योगेंद्रसिंह सिसोदिया, विष्णुप्रसाद दांगी, रामप्रसाद दांगी, रोड़ीलाल दांगी, चंपालाल दांगी, महेंद्रसिंह राठौड़, गोपाल, दिनेश दांगी, संदीप तोमर, रूपेंद्रसिंह, कांतिलाल एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्य राहुल माने की भूमिका सराहनीय रही। उक्त प्रकरण का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम के एसआई नानूराम बघेल का पीडि़त टै्रक्टर मालिकों ने सराहना कर उन्हें सम्मानित भी किया एवं पुलिस महा निरीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved