img-fluid

पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शस्त्रों के साथ किया गिरफ्तार

July 16, 2021

जबलपुर। कटंगी थानान्तर्गत स्थानीय पुलिस (police) एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा बीतीरात 2 आरोपियों को 2 कट्टा एंव 2 कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कटंगी उप निरीक्षक मिलन सिंह (Station in-charge Katangi Sub Inspector Milan Singh) ने बताया कि बीती देर रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि धीरज तिवारी निवासी कैमोरी का पानी की टंकी के पास मेन रोड किनारे अवैध रूप से देशी कट्टा खोसे हुए खड़ा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी कैमोरी पानी की टंकी के पास रोड किनारे मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम धीरज तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जटवा थाना पाटन हाल पता ग्राम कैमोरी का बताया, तलाशी लेने पर कमर में सामने तरफ एक देशी कट्टा खोंसे मिला तथा जेब मे एक कारतूस रखे मिला।



आरोपित से एक देशी कट्टा एंव कारतूस जप्त करते हुये उक्त देशी कट्टा एवं कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित धीरज तिवारी ने बताया कि लगभग 8 माह पहले अनिल गोंड़ निवासी पोनिया को एक देशी कट्टा बेचना बताया, आरोपी को हमराह लेकर ग्राम पोनिया निवासी अनिल गोंड़ उम्र 35 वर्ष की तलाश की गयी जो कटंगी बस स्टेण्ड शौचालय के सामने खड़ा होना पता चलने पर दबिस देते हुये आरोपित अनिल गोंड़ निवासी पोनिया केा घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर कमर मे एक देशी कट्टा तथा जेब मे एक कारतूस रखे मिला जिन्हें जब्‍त करते हुये दोनों आरोपितों के विरूद्ध थाना कटंगी मे प्रथक-प्रथक धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

Share:

गंजबासौदा कुआं हादसे में अब तक 10 की मौत, रेस्क्यू जारी

Fri Jul 16 , 2021
विदिशा। विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना क्षेत्र (Ganjbasoda police station area of ​​Vidisha district) के लाल पठार गांव में कुआं धंसने से हुए बड़े हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। अब केवल एक 10 साल का बच्चा लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। अभी राहत एवं बचाव कार्य जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved