• img-fluid

    लाखों की चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

  • October 10, 2021

    • ग्रामीणों ने एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर सौंपा था पुलिस को
    • दूसरे आरोपी को पकड़कर उससे किया माल जब्त

    आगर मालवा। बीती रात एक मकान से लाखों के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी करने वाले आरोपियों में से एक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया जिससे पुलिस दूसरे साथी के पास पहुंची और उसे भी गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी हुआ माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को फरियादी नरेन्द्र पिता कैलाश बैरागी निवासी ग्राम थडौदा थाना कोतवाली आगर जिला आगर मालवा के घर पर हुई थी। जहां बदमाशों ने धावा बोल कर वहां से एक नग सोने का रानी हार बजनी करीबन 30 ग्राम, एक नग सोने की चेन बजनी करीबन 20 ग्राम, दो नग सोने की अंगूठी बजनी करीबन 10 ग्राम, एक जोडी कान के सोने के झुमके बजनी करीबन 12 ग्राम, एक जोड़ी सोने के टाप्स बजनी करीबन 10 ग्राम, एक जोडी सोने की इयरिगं वजन करीबन 5 ग्राम, एक नग सोने का मांग का टीका वजनी करीबन 4 चार ग्राम, एक जोड़ी चांदी का पायजेब बड़े वजन करीबन 250 ग्राम, एक जोड़ चांदी के पायजेब बजना करीबन 100 ग्राम, एक नग चांदी का कंधोरा वजन करीबन 250 ग्राम, एक नग चांदी का कमर गुच्छा वजन करीबन 50 ग्राम, एक जोड़ी चांदी की लाइनर पायजेब वजन करीब 20 ग्राम, एक सेड चांदी की पाव की बिछुड़ी वजन करीबन 10 ग्राम एवं नगदी 1100 रुपए कुल कीमत करीब 5 लाख 20 हजार रुपए चोरी कर लिए थे।



    घटना के समय फरियादी तथा ग्रामीणों द्वारा एक आरोपी रूपेश उर्फ पिन्टू पिता ओमप्रकाश नागर जाति ब्राह्मण उम्र 33 साल निवासी भारत पेट्रोल पम्प के पास मक्सी रोड पवासा उज्जैन को पकड़ा और उसके पास से चोरी किए एक सोने का मांग का टीका वजन करीब 4 ग्राम, एक लाइनर पायजेब चांदी की बजनी करीबन 20 ग्राम कीमती करीबन 19 हजार रूपए सहित चैकी पिपलोन थाना आगर को सौंपा। जबकि उसका एक साथी माल सहित फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राकेश कुमार सगर, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी ज्योति उमठ के निर्देशानुसार कोतवाली थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार, उनि संगीता शर्मा चैकी प्रभारी पिपलोन कलाँ ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी रूपेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तथा उसके बताए अनुसार आरोपी रूपेश के अन्य साथी राहुल उर्फ रवि की तलाश उसके घर पर करते आरोपी राहुल मिलने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गया शेष सभी माल आरोपी राहुल उर्फ रवि पिता प्रेमनारायण पोरवाल जाति कलाल निवासी माता जी मन्दिर के पास ग्राम निनौरा थाना नानाखेडा उज्जैन से जप्त किया गया। पुलिस दोनों आरोपियो से अन्य प्रकरण में भी पूछताछ कर रही है।

    Share:

    कई स्थानों पर हुए गरबे शुरु, पुराना रंग लौटने लगा

    Sun Oct 10 , 2021
    10 बजे समय सीमा होने के कारण शाम से ही शुरु हो रहे कार्यक्रम उज्जैन। इस बार नवरात्रि 8 दिन की है। इसमें से नवरात्रि के 3 दिन गुजर गए हैं। आज चौथा दिन है। धीरे-धीरे अब प्रतिबंधों के बीच छोटे गरबा स्थानों पर डांडिये का रंग जमने लगा है। रात 10 बजे तक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved