• img-fluid

    बस हाईजैक मामले में फरार चल रहे, तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा

  • August 21, 2020

    आगरा| थाना चित्राहट क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने बस हाईजैक मामले फरार चल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | उनसे घटना में प्रयुक्त की गई एक्सयूवी और सेंट्रो गाड़ियां, एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो जिंदा कारतूस एक और एक देसी तमंचा को बरामद किया है| इस घटना के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पहले ही पकड़ कर जेल भेज दिया है|

    एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि थाना मलपुरा क्षेत्र में बीते मंगलवार को न्यू दक्षिणी बाईपास से 34 सवारियों से भरी बस को बदमाशों द्वारा हाईजैक किया गया था| उस घटना के मुख्य आरोपी प्रदीप गुप्ता को कल मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था| पुलिस इसके गैंग अन्य सदस्यों की खोज में लगी हुई थी| आज मलपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बस के अपहरण में शामिल अभियुक्त थाना चित्राहट क्षेत्र के कचौरा घाट पर इकट्ठा होने वाले हैं| सूचना के आधार पर मालपुरा पुलिस ने चित्राहट थाना पुलिस के साथ मिलकर मुठभेड़ के दौरान इन तीनों बदमाशों को पकड़ लिया| इनसे मौके पर दो जिंदा कारतूस, एक तमंचा व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है| इन्हीं की निशानदेही पर बस हाईजैक में प्रयुक्त एक्सयूवी और सैंटरो गाड़ी को बरामद किया है|

    पकड़े गए तीनों बदमाश श्रवण कुमार उर्फ पीरा पुत्र कृष्ण, यतेंद्र पुत्र रामदास व संजय उर्फ संजू पुत्र वीरेंद्र सिंह कचौरा घाट, थाना चित्राहट आगरा के रहने वाले हैं|

    Share:

    बाबरी मस्जिद मामले में सीबीआई ने अदालत में लिखित दलीलें दाखिल कीं

    Fri Aug 21 , 2020
    लखनऊ, एजेंसी. अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में लिखित दलीलें दाखिल कीं. विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने इसे रिकॉर्ड पर लेते हुए, बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं को भी इनकी एक-एक प्रति दी. इसके साथ ही अदालत ने बचाव पक्ष को भी 24 अगस्त तक लिखित दलील दाखिल करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved