आगरा| थाना चित्राहट क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने बस हाईजैक मामले फरार चल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | उनसे घटना में प्रयुक्त की गई एक्सयूवी और सेंट्रो गाड़ियां, एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो जिंदा कारतूस एक और एक देसी तमंचा को बरामद किया है| इस घटना के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पहले ही पकड़ कर जेल भेज दिया है|
एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि थाना मलपुरा क्षेत्र में बीते मंगलवार को न्यू दक्षिणी बाईपास से 34 सवारियों से भरी बस को बदमाशों द्वारा हाईजैक किया गया था| उस घटना के मुख्य आरोपी प्रदीप गुप्ता को कल मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था| पुलिस इसके गैंग अन्य सदस्यों की खोज में लगी हुई थी| आज मलपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बस के अपहरण में शामिल अभियुक्त थाना चित्राहट क्षेत्र के कचौरा घाट पर इकट्ठा होने वाले हैं| सूचना के आधार पर मालपुरा पुलिस ने चित्राहट थाना पुलिस के साथ मिलकर मुठभेड़ के दौरान इन तीनों बदमाशों को पकड़ लिया| इनसे मौके पर दो जिंदा कारतूस, एक तमंचा व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है| इन्हीं की निशानदेही पर बस हाईजैक में प्रयुक्त एक्सयूवी और सैंटरो गाड़ी को बरामद किया है|
पकड़े गए तीनों बदमाश श्रवण कुमार उर्फ पीरा पुत्र कृष्ण, यतेंद्र पुत्र रामदास व संजय उर्फ संजू पुत्र वीरेंद्र सिंह कचौरा घाट, थाना चित्राहट आगरा के रहने वाले हैं|
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved