जबलपुर। पुलिस ने रानीताल स्थित पेट्रोलपंप में लूट की वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपियों को पकडऩे मे सफलता अर्जित की है। इस संबंध में पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी के मार्गदर्शन में पुलिस के अधिकारियों ने रानीताल स्टेडियम के नजदीक रात दो बजे के आस-पास लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना वालों को दबोचा लिया है। पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपियों में शामिल राहुल रैकवार उर्फ टिण्डे पिता राजू रैकवार उम्र 32 साल निवासी रीठी कालोनी पड़ाव थाना लार्डगंज, राजेंद्र रैकवार पिता राजू रैकवार निवासी संजय गांधी मार्केट बल्देवबाग, प्रशांत उपाध्याय पिता द्वारिका प्रसाद उपाध्याय निवासी निवाडग़ंज, गगन ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर राजीव नगर चेरीताल घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। पत्रकार वार्ता में पुलिस कप्तान टी.के.विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की घटना को करने के लिये आरोपियों ने पिस्टल, कट्टा, रिवाल्वर, तलवार और देशी बम को एकत्र कर लिया था।
इस बीच मामले में लिप्त में एक और फरार आरोपी अक्की उर्फ आकार, उर्फ अनमोल मिश्रा पिता राजेश मिश्रा निवासी डिसिल्वा स्कूल के सामने बल्देवबाग कोतवाली को लेकर बताया गया है कि उसने आरोपियों क ो हथियार आदि उपलब्ध कराने में मदद की थी। आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402, 25, 27 आम्र्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् मामला पंजीबद्ध मामले को जांच में लिया गया है। अभी जहां पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है वहीं दूसरे फरार आरोपी को पकडऩे के लिये पुलिस की टीम सक्रि य है। एसपी श्री विद्यार्थी ने मामले को उजागर करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है। टीम में शामिल सदस्यों में एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला, टीआई कोतवाली अनिल गुप्ता, उखरी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी, लार्डगंज थाना निरीक्षक प्रतीक्षा मार्क ो,उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जमुना मिश्रा, श्यामसुंदर तिवारी, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, परमानंद, मानवेंद्र सिह कोतवाली, हरिओम मिश्रा, लालजी यादव, राजेद्र रघुवंशी, बालाराम अहिरवार, मो. नसीम जावेद पुलिस कर्मी शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved