महिदपुर रोड। स्थानीय पुलिस ने एक वर्ष पूर्व एक नाबालिग बालिका को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले कथित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक हेमंत सिंह जादौन ने बताया पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नेतृत्व में तथा उनके मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपहृत बालक-बालिकाओं की बरामदगी करने व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महिदपुर पिंटू सिंह बघेल के मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस ने फरियादी ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि मेरी नाबालिग लड़की को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 7 / 2023 धारा 363 भादंवि का पंजीबद्ध एफआईआर कर कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल नामजद आरोपी युवक अपहर्ता की तलाश की जा रही थी। आरोपी युवक के बारे में 17 मई मंगलवार को मुखबीर के जरिये अपहृता के इंदौर में होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम भेजकर दस्तयाब कर कथन लिये गये। विवेचना में आए तथ्यों एवं पीडि़ता के कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376 भादंवि व पाक्सो एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता की दस्तयाबी आरोपी की गिरफ्तार पर हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने 2000 रुपए नगद ईनाम की घोषणा की थी। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एमएस नागर, सहायक उपनिरीक्षक बलराम थिरोड़ा, महिला आरक्षक संगीता धाकड़, आरक्षक जितेंद्र यादव का सहयोग रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ग्राम ईसन खेड़ी डेरा नंबर 1 (उगमना डेरा का) शिवनारायण पिता ईश्वरलाल बंजारा बताया जाता है जो अपने ही समाज की एक नाबालिक लड़की को भगाकर ले गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved