• img-fluid

    श्वान को तालाब में फेंकने वाले आरोपि युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • September 14, 2020
    भोपाल । राजधानी भोपाल में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वारा के पास एक आवारा श्वान को बड़े तालाब में फेंकने वाले आरोपित युवक को सोमवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर युवक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह श्वान को बड़े तालाब में फेंकते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों की शिकायत के बाद श्यामला हिल्स थाने में उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था।
    श्वान को तालाब में फेंकने वाले आरोपित को सोमवार सुबह पुलिस ने हनुमानगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपित का नाम सलमान (25) पुत्र मो. सगीर निवासी कबाड़ खाना हनुमानगंज बताया गया है। आरोपित युवक का श्वान से क्रूरता का कल सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हुआ था। युवक वन विहार के प्रवेश द्वार के पास श्वान को उठाकर तालाब में फेंक देता है और मुस्कुराते हुए वहां से चला जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद पशुओं पर काम करने वाले कई संगठनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आरोपित के खिलाफ रविवार देर शाम थाना श्यामला हिल्स में मामला दर्ज हुआ था। आरोपित पर धारा 429 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था।

    Share:

    खुफिया रिपोर्ट में खुलासाः अमेरिकी राजदूत की हत्‍या कराना चाहता है ईरान

    Mon Sep 14 , 2020
    सुलेमानी की हत्‍या का बदला तेहरान। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान अपने ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका के राजदूत की हत्‍या कराना चाहता है। अमेरिकी खुफिया सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के राजदूत की हत्‍या की साजिश का खुलासा ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved