• img-fluid

    MP युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • March 26, 2023

    भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (MP Youth Congress President Vikrant Bhuria) को भोपाल जीआरपी पुलिस (bhopal grp police) गिरफ्तार करने रविवार को झाबुआ पहुंची। विक्रांत ने शुक्रवार को भोपाल में ट्रेन रोकी (Train stopped in Bhopal) थी। वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता समाप्त करने का विरोध कर रहे थे। जब पुलिस झाबुआ (Jhabua) पहुंची तो भूरिया के समर्थकों ने वाहन को घेर लिया। पुुलिस अफसरों ने कहा कि भोपाल में विक्रांत भूरिया, अखिलेश सोमवंशी सहित १५ कार्यकर्ताओं के खिलाफ भादंवि की धारा१४३, रेलवे एक्ट की धारा १४५ के तहत केस दर्ज किया है।

    गिरफ्तारी को लेकर विक्रांत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जिंदगी गुजारकर देश को आजादी दिलाई है। जेल जाने से हम नहीं डरते है। भाजपा सरकार बदले की भावना से राजनीति कर रही है। जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है। उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है। राहुल गांधी और हमारी लड़ाई देश के लिए जारी रहेगी। उधर भूरिया को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता चंदन नगर, बायपास पर एकत्र हो गए।


    कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल के कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर जबलपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन रोकी थी। हंगामे के कारण १५ मिनट तक ट्रेन रुकी रही। विक्रांत भूरिया के साथ कार्यकर्ता झंडे लेकर इंचन पर चढ़ गए और नारेबाजी थी। बाद में मौके पर पुलिस ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं को हटाया और ट्रेन को रवाना किया था।

    Share:

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में दिया 200 पार का नारा

    Sun Mar 26 , 2023
    भोपाल । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) रविवार को भोपाल में (In Bhopal) आगामी विधानसभा चुनाव में (In Upcoming Assembly Elections) 200 पार का नारा दिया (Gave the Slogan of 200 Crosses) । मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved