लखनऊ । लखनऊ (Lucknow) के मशहूर डुप्लीकेट सलमान खान (Duplicate Salman Khan) को पुलिस ने हिरासत (custody) में लिया. उसे घंटाघर पर रील (reel) बनाते वक्त पुलिस ने हिरासत में लिया गया. इसके बाद शांति भंग को लेकर धारा 151 में चालान कर दिया गया है.
दरअसल, डुप्लीकेट सलमान खान अक्सर राह चलते बीच सड़क पर वीडियो रील बनाना शुरू कर देता था. नकली सलमान खान को देखने के चक्कर में रोड पर लोगों की भारी भीड़ लग जाती थी. जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्त्पन्न हो जाती थी. थाना ठाकुरगंज अंतर्गत घंटाघर पर वीडियो बनाते वक्त उसे पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद उसे ठाकुरगंज थाने में लाया गया, जहां शांति भंग को लेकर धारा 151 में चालान किया गया.
बता दें कि डुप्लीकेट सलमान खान की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कभी वह अर्धनग्न और कभी सिगरेट पीकर लगातार रील बनाता है. पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है. यू ट्यूब पर डुप्लीकेट सलमान खान के 1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं. उसके वीडियो की व्यू लाखों में है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved