पिछले दिनों ऐक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को नाबालिग से बलात्कार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद टीवी जगत में हंगामा मच गया था। अब एक और ऐसा मामला सामने आया है और एक टीवी ऐक्टर को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पर्ल वी पुरी की तरह यह ऐक्टर भी एकता कपूर (Ekta Kapoor) के टीवी सीरियल से जुड़े हुए हैं।
View this post on Instagram
प्राचीन ने अपना टीवी डेब्यू ‘कसौटी जिंदगी की’ से किया था। इस सीरियल में उन्होंने सुब्रतो बसु का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंनने कुछ झुकी पलकें, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे और मात पिता के चरणों में स्वर्ग जैसे कुछ टीवी सीरियलों में काम किया है। हाल के दिनों में प्राचीन यूट्यूब पर आने वाले ‘शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग’ (SIT) के कारण चर्चा में बने हुए हैं। इसमें वह अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं। अभी इस मामले पर प्राचीन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved