मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुम्बई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने कथित जालसाजी के 3 साल पुराने मामले में हार्दिक पंड्या-क्रुणाल पांड्या के सौतेले भाई वैभव को गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक पंड्या-क्रुणाल पांड्या) का सौतेला भाई है और जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है, वह साल 2021 का है. पंड्या ब्रदर्स से मिलकर आरोपी वैभव ने पॉलीमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की हिस्सेदारी 40-40 फ़ीसदी थी, जबकि वैभव की 20 फ़ीसदी हिस्सेदारी थी.
पुलिस ने आगे कहा, ‘पार्टनरशीप की शर्तों के मुताबिक कंपनी से होने वाला मुनाफा इसी अनुपात में तीन में बंटना था. आरोपी वैभव ने कंपनी के मुनाफे का पैसा पंड्या बांधूओं को देने के बजाय एक अलग कंपनी बनाकर उसमें मुनाफा की रकम को ट्रांसफर किया. इस वजह से पंड्या बंधूओं को करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved