नोयडा। स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) ने ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहे चीनी नागरिकों (Chinese citizens) को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) में चिट फंड कंपनी (chit fund company) बनाकर वीडियो लाइक करने के नाम पर भारतीय नागरिकों से ठगी करके मोटा पैसा कमाने वाले चीन के दो नागरिकों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) व नालेज पार्क थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा की कंपनी में कई महीनों से ये चीनी नागरिक नौकरी कर रहे थे और इसकी जानकारी जब एलआईयू को लगी, तो उसने वहां पहुंचकर उनके दस्तावेज देखे। उन्होंने बताया कि इन पांचों के वीजा की अवधि कई महीने पहले समाप्त हो चुकी है। एलआईयू का दल उन्हें दनकौर कोतवाली लेकर आया और उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया।
इससे पहले भारत-नेपाल सीमा से जासूसी के शक में भी दो चीनी लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के दौरान पता चला है कि वे गौतम बुद्ध नगर की जेपी ग्रीन सोसाइटी तथा घरबरा गांव स्थित गेस्ट हाउस में 15 दिन तक अवैध रूप से रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि जांच में पता चला कि शरण देने वाला चीनी नागरिक भी वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved