• img-fluid

    6 महीने से फरार व्यापारी बाप बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • October 05, 2022

    अशोकनगर। करीब छह माह से फरार चल रहे व्यापारी बाप-बेटे को कोतवाली पुलिस ने शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले पड़ोरा चौराहा से गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 80 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी बाप-बेटों ने व्यापारी, किसानों से ठगी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
    करीब छह माह पहले बजरिया निवासी दिलीप जैन पुत्र रमेशचंद जैन, सुरेश अग्रवाल, अनुराग जैन, दिनेश जैन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें गर्ग इंडस्ट्रीज एवं फ्लोर मिल के मालिक सागर गर्ग व संचालक विष्णु गर्ग के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बताया था कि सागर व विष्णु गर्ग ने शहर के गल्ला व्यापारी एवं अन्य व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी, छल व षडयंत्रपूर्वक राशि हड़प ली है और शहर छोड़कर भाग गए हैं। इसके बाद सिटी कोतवाली में धारा 420, 406, 409 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया था, जिसके बाद एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में टीआई नरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपी व्यापारियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की। करीब छह माह बाद अब पुलिस ने सागर गर्ग और उसके पिता विष्णु गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजस्थान-उत्तरप्रदेश हाईवे पर मिले हैं। दोनों आरोपी अन्य प्रदेशों में फरारी काटने की फिराक में थे।


    इनसे हुई धोखाधड़ी
    सागर गर्ग और विष्णु गर्ग दोनों बाप-बेटों ने पहले तो शहर के व्यापारी और किसानों को भरोसे में लिया और व्यापार बढ़ाने के नाम पर रुपये लिए तथा उन्हें बताया कि कुछ ही समय में रुपये वापिस कर देंगे। इस दौरान उन्होंने श्री आदिनाथ ट्रेडिंग कंपनी से करीब 7 लाख 45 हजार, दुर्गा प्रसाद दिनेश कुमार से 11 लाख से अधिक, भारत ट्रेडिंग कंपनी से 23 लाख 94 हजार से अधिक, प्रदीप जैन से 19 लाख, रेखा जैन से 20 लाख, अनुराग जैन से 6 लाख, दिनेश जैन से 5 लाख, गोविंद प्रजापति से 6 लाख, मुकेश जैन से 2 लाख, वीरेन्द्र जैन से 17 लाख, रविन्द्र जैन से डेढ़ लाख रुपये लिए। इनके अलावा कृषक सुरेन्द्रङ्क्षसह हैदर से 61 क्विंटल 40 किलो चना, सुरेश प्रजापति गरेंठा से 58 क्विंटल चना, सौरभ सिंघई ओण्डेर से 68 क्विंटल चना, कल्याण सिंह रुसल्ला से 137 क्विंटल चना, ब्रजभान यादव रुसल्ला 120 क्विंटल चना, भगवत सिंह यादव बेलई से 99 क्विंटल चना, रंजीत धाकरे सींगोन से 105 क्विंटल चना ले लिए थे।

    Share:

    1231 लापरवाहों से ट्रैफिक पुलिस ने वसूले 5.21 लाख रुपए, जारी रहेगा अभियान

    Wed Oct 5 , 2022
    नो-एंट्री ओवरलोड बगैर दस्तावेज चलते वाहन पकड़े हेलमेट जागरूकता के लिए जल्द चलेगा अभियान : डीएसपी गुना। जिले में सुदृढ़, सुगम एवं दुर्घटना मुक्त यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कठोरतम कार्यवाही हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved