img-fluid

पुलिस ने शहर मे दहशत फैलाने वाले बाईकर्स गैंग को किया गिरफ्तार

September 12, 2022

रीवा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक सच्चिदानंद प्रसाद के मार्गदर्शन में गठित टीम तथा थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं रीवा पुलिस ने शहर मे दहशत फैलाने वाले बाईकर्स गैंग को किया गिरफ्तार एवं शातिर बदमाश मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी का हृ.स्.्र. के तहत की गई कार्यवाही । दिनांक 08.09.22 को फरियादी विपीन गुप्ता पिता सोमेश कुमार गुप्ता उम्र 29 वर्ष नि. द्वारिकानगर थाना अमहिया जिला रीवा (म.प्र.) व्दारा रिपोर्ट किया था कि मैं इन्द्रानगर में चाय सुट्टा बार (द डार्क कैफे) नाम से दुकान चलाता हूँ, दिनाँक- 07.09.22 को रात करीब 08.00 बजे कई बाईको में सवार होकर मन्टू मिश्रा नि. ढेकहा, नितीन सिंह,सुमित जायसवाल, आशीष साहू नि. करहिया एवं कुछ अज्ञात लड़के लगभग 15-20 की संख्या मे हाथ में लाठी, डण्डा, राड, धारदार औजार लेकर आये और मेरी दुकान के सामने आकर भद्दी भद्दी गाली देकर लाठी, डण्डा,राड, धारदार हथियार से दुकान में रखे सामान में तोडफ़ोड़ करने लगे एवं मना करने पर मारने के लिए दौडऩे लगे तब हम लोग वहां से जान बचाकर भाग गये, तब वे लोग वहाँ खड़ी मोटर सायकिलों में भी तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुँचाये और जान से मारने की धमकी देते वहाँ से सभी भाग गये। फरि. की रिपोर्ट पर थाना समान मे अपराध पंजीबद्ध किया गया । मामले मे मुखबिर सूचना पर आरोपी 1.मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी पिता विष्णुशंकर तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी शातिं विहार कालोनी जिला रीवा स्थायी पता -ग्राम झिरिया थाना ताला जिला सतना 2. शुभम परौहा उर्फ कुलदीप व्दिवेदी पिता अरूण व्दिवेदी 24 वर्ष निवासी नकटी थाना ताला जिला सतना 3. सत्यम सिंह परिहार पिता लवकुश सिंह 23 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना हाल बीडा मोड के आगे सुलभ काम्पलेक्स के पहले मुरलीधर तिवारी के किराये के मकान मे 4. रोहित मिश्रा पिता सरोज प्रसाद मिश्रा उम्र-18 वर्ष निवासी नईगढी थाना नईगढी हाल करहिया थाना चोरहटा जिला रीवा एवं 02 नफर अपचारी बालक दस्तायाब हुये जिन्हे धारा 294,427,506, 147,148, 149,327,458 भा.द.वि.एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो से पृथक-पृथक पूछताछ की गई और घटना में प्रयुक्त हथियार लाठी, डन्डा, राड व देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया।


आरोपी मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी ने पूछताछ मे घटना को अपने साथियो के साथ कारित करना स्वीकार किया तथा बताया कि चाय सुट्टा बार (द डार्क कैफे) मे लकी सिंह उर्फ कुलदीप परिहार उर्फ मेन्टल गैंग के होने की सूचना पर बाईकर्स गैंग के सदस्यो नितिन पटेल निवासी करहिया शुभम परौहा, सत्यम सिंह परिहार, सुमित जायसवाल निवासी करहिया; आशीष साहू निवासी करहिया प्रतीक सिंह निवासी घिरमा नाला, आदर्श त्रिपाठी निवासी जेरूआ, रितु उर्फ पुष्पराज सिंह निवासी बांसघाट दीपक साहू निवासी करौदी थाना ताला जिला सतना, फैजल मुसलमान निवासी किटवरिया, करण निवासी चमरौटी बस्ती करहिया, आकाश सिंह निवासी करहिया के साथ कई मोटरसायकिलो मे लाठी, डन्डा, राड व देशी कट्टा लेकर गये थे दुकान मे लकी सिंह परिहार एवं उसके साथी न मिलने पर दुकान मे उत्पात मचाया तथा नशा करने के लिये पैसे की माँग की गई न देने पर मोटरसायकिलो मे सवार गैंग व्दारा एक राय होकर दुकान के अन्दर एवं दुकान के सामने खडी गाडियो मे तोड फोड की गई है। इसके पश्चात लकी सिंह परिहार गैंग व्दारा जानकारी लगने पर दिनांक 07.09.22 को ही प्रतिक्रिया स्वरूप अपना वर्चस्व दिखाने के लिये थाना चोरहटा अन्तर्गत करहिया मे अपने साथियों के साथ गोली चलाई गई है, जिस पर थाना चोरहटा मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी पिता विष्णुशंकर तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी शातिं विहार कालोनी जिला रीवा स्थायी पता-ग्राम झिरिया थाना ताला जिला सतना के विरूद्ध थाना कोतवाली चोरहटा, सिविल लाईन मे अपराध पंजीबद्ध होकर विवेचनाधीन है जिनमे गिरफ्तारी की गई है। आरोपी मन्टू गैंग लीडर होकर मारपीट कर विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दहशत फैलाकर आम जन मानस में भय कारित करता था आरोपी के विरूद्ध रीवा जिला के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, मारपीट, गुण्डागर्दी, अडिबाजी एवं अवैध शस्त्र से फायर कर दहशत फैलाना आदि के कुल 09 प्रकरण पंजीवद्ध है। आरोपी ‘आतंक के कारण उसके विरूद्ध किसी भी प्रकार का प्रतिकार करने अथवा उसके विरूद्ध रिपोर्ट करने हेतु क्षेत्र की जनता समक्ष में नही आते एवं भयाक्रांत रहते हैं। वर्तमान में अनावेदक सक्रिय रूप से भय एवं आतंक के माध्यम से आपराधिक वातावरण निर्मित कर क्षेत्र की लोक व्यवस्था एवं शांति को भंग करने के लिए प्रयत्नशील था । थाना समान पुलिस व्दारा पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से प्रस्तुत प्रतिवेदन इस्तगासा क्रमांक 03/22 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम वर्ष 1980 की धारा 3 (2) का श्रीमान डी. एम. महोदय रीवा के कार्यालय प्रस्तुत किया गया, जिस पर माननीय न्यायालय जिला दन्डाधिकारी महोदय रीवा के आदेश से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम वर्ष 1980 की धारा 3(2) के अन्तर्गत निरोधक आदेश पारित किया जाकर जेल वारन्ट जारी किया गया है। आरोपी शुभम परौहा उर्फ कुलदीप व्दिवेदी के विरूद्ध थाना अमहिया मे हत्या तथा थाना विछिया मे हत्या का प्रयास जैसे अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। गिरफ्तार आरोपी – 1. मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी पिता विष्णुशंकर तिवारी उम्र-25 वर्ष निवासी शातिं विहार कालोनी जिला रीवा स्थायी पता -ग्राम झिरिया थाना ताला जिला सतना2. शुभम परौहा उर्फ कुलदीप व्दिवेदी पिता अरूण व्दिवेदी 24 वर्ष निवासी नकटी थाना ताला जिला सतना 3. सत्यम सिंह परिहार पिता लवकुश सिंह 23 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना हाल बीडा मोड के आगे सुलभ काम्पलेक्स के पहले मुरलीधर तिवारी के किराये के मकान मे 4. रोहित मिश्रा पिता सरोज प्रसाद मिश्रा उम्र-18 वर्ष निवासी नईगढी थाना नईगढी हाल करहिया थाना चोरहटा जिला रीवा 5. 02 नफर अपचारी बालक।

जप्त मशरूका / हथियार – (1) 03 अदद मोटर सायकल, (2) एक नग देशी कट्टा एवं कारतूस(3) एक स्टील का राड एवं 02 नग डन्डा फरार आरोपी – (1)नितिन पटेल निवासी करहिया (2) सुमित जायसवाल निवासी करहिया (3) आशीष साहू निवासी करहिया (4) प्रतीक सिंह निवासी घिरमा नाला (5) आदर्श त्रिपाठी निवासी जेरूआ (6) रितु उर्फ पुष्पराज सिंह निवासी बांसघाट,(7) दीपक साहू निवासी करौदी थाना ताला जिला सतना, (8) फैजल मुसलमान निवासी किटवरिया, (9) करण निवासी चमरौटी बस्ती करहिया,(10) आकाश सिंह निवासी करहिया महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं थाना स्टाफ, निरी. हितेन्द्र नाथ शर्मा एवं थाना स्टाफ,प्रभारी सायबर सेल निरी0 वीरेन्द्र पटेल, उनि0 गौरव मिश्रा, उनि0 ऋषभ सिंह एवं सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

भारत जोड़ों यात्रा के समर्थन में कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

Mon Sep 12 , 2022
नागदा। राहुल गांधी द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही भारत जोड़ो पद यात्रा के समर्थन में नागदा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कांगे्रसियों ने पदयात्रा निकाली। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बसंत मालपानी के नेतृत्व में ग्राम भीलसुड़ा, भाटीसुड़ा, अजीमाबाद पारदी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved