नई दिल्ली । रेलवे पुलिस (Railway Police) ने रेलवे भर्ती परीक्षा (Railway Recruitment Exam) देने वाले (Givers) पांच फर्जी व्यक्तियों (5 Fake People) को गिरफ्तार किया (Arrested) । इनके पकड़े जाने से पुलिस ने अंतर राज्य नेटवर्क का खुलासा किया है।
पुलिस इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है जिनका कई और राज्यों में नेटवर्क हो सकता है। इस गिरोह के खिलाफ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस शाखा में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ धारा 419, धारा 420, धारा 468, धारा 471 और 147 और 169 के तहत मामला दर्ज किया है और इस मामले की जांच आगे की जा रही है।
यह गैंग लोगों से पैसे लेकर रेलवे की परीक्षा में दूसरे लोगों को बिठाकर परीक्षा पास करवाता था। लोगों से मोटी रकम ली जाती थी और उनकी जगह फर्जी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास करवाई जाती थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved