संत नगर। लॉकडाउन के दौरान उपनगर में बेवजह घूमने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करने के साथ पुलिस सभी कंटेनमेंट एरिया पर सतत निगरानी रखे हुए हैं इन क्षेत्रों से घरों से बेवजह बाहर निकलने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पिछले 10 दिनों के दौरान उपनगर में करीब 17 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं जिसके चलते प्रशासन द्वारा एक दर्जन स्थानों पर कंटेनमेंट एरिया घोषित कर उन्हें भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सील कर दिया है। विद्युत मंडल कार्यालय में कार्यरत एक महिला कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया क्योंकि पूर्व से ही इस कार्यालय में कार्यरत दो अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं। सबसे अहम तथ्य तो यह है कि विद्युत मंडल कार्यालय में बिल सुधरवाने तथा जमा करवाने आने वाले अधिकांश लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं न मास्क पहन कर आते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved