तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) । पुलिस (Police) जनता की सेवक होती है, फिल्मों से लेकर असल जिंदगी में यह लाइन कई बार सुनी है। अब अगर कहा जाए कि आप वाकई पुलिस को कुछ रुपये देकर अपना किराये का सेवक बना देते हैं, तो क्या भरोसा होगा? बात सच है और दक्षिण भारतीय राज्य केरल (Kerala) में ऐसी व्यवस्था भी है। यहां आप सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि पुलिस थाना (police station) पर भी अधिकार हासिल कर सकते हैं। यह सब हो रहा है सरकार के आदेश पर।
सिर्फ 34 हजार रुपये के आसपास प्रतिदिन किराये पर एक पुलिस इंस्पेक्टर आपकी सुरक्षा में लग जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, इतना ही नहीं पैकेज में उनके साथ एक पुलिस का श्वान, पुलिस के आधुनिक वायरलैस उपकरण और थाना भी आपका होगा। पहले भी इसे लेकर कई बार विवाद खड़ा हो चुका है, लेकिन सरकार ने अब नया रेट कार्ड जारी कर दिया है।
नए रेट कार्ड के मुताबिक, सर्किल इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के लिए प्रतिदिन 3,035 से लेकर 3,340 रुपये का भुगतान करना होगा। सिविल पुलिस अधिकारी के लिए 610 रुपये प्रतिदिन देने होंगे। इनके अलावा पुलिस टीम में शामिल श्वान 7 हजार 280 रुपये प्रतिदिन, वायरलैस उपकरण 12 हजार 130 रुपये प्रतिदिन और पुलिस स्टेशन को 12 हजार रुपये में किराये पर लिया जा सकता है।
केरल सरकार के आदेश में इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले संभावितों में प्राइवेट पार्टियां, मनोरंजन, फिल्म शूटिंग शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश पुलिस के जवानों और पुलिस की संपत्तियों को इस तरह से किराये पर देने के चलते नैतिकता पर भी सवाल उठने लगे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि वायरलैस सेट और बंदूकधारी पुलिस के चलते सुरक्षी संबंधी परेशानियां भी खड़ी हो सकती हैं। बीते साल एक कारोबारी की बेटी की शादी में 4 पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा में लगाया गया था। इसे लेकर जमकर बवाल भी हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved