कुपवाड़ा । जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में (In Machhal Sector of Kupwada District) पुलिस और सेना (Police and Army) ने संयुक्त अभियान में (In Joint Operation) चार घुसपैठियों को मार गिराया (Killed 4 Infiltrators) । सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन जारी है।
सेना ने कहा, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर चार आतंकवादियों को मार गिराया । उनसे हथियार आदि बरामद किया गया। एक महीने से भी कम समय में घुसपैठ की दूसरी कोशिश नाकाम की गई है। 16 जून को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के जामागुंड इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved