img-fluid

महाराष्‍ट्र : हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी और बम विस्फोट की आशंका वाले पोस्ट पर पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

  • March 29, 2025

    नई दिल्‍ली । दक्षिणी मुंबई (South Mumbai) के अल्पसंख्यक बहुल इलाके डोंगरी में पुलिस (Police) ने सुरक्षा बढ़ा दी है। ईद के दौरान हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी और बम विस्फोट की आशंका वाले सोशल मीडिया पोस्ट (social media posts) को देखते हुए यह ऐक्शन लिया गया। एक्स पर सामने आए पोस्ट में आरोप लगाया गया कि अवैध रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिए हिंसा भड़काने में शामिल हो सकते हैं। नवी मुंबई पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा गया, ‘मुंबई पुलिस को सतर्क रहना चाहिए। आगामी 31 मार्च-1 अप्रैल को ईद के दौरान डोंगरी जैसे इलाकों में रहने वाले कुछ अवैध रोहिंग्या/बांग्लादेशी/पाकिस्तानी घुसपैठिए हिंदू-मुस्लिम दंगे, आगजनी और बम विस्फोट भड़का सकते हैं।’

    अलर्ट मिलने पर नवी मुंबई पुलिस ने तुरंत मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। मुंबई पुलिस ने डोंगरी में गश्त बढ़ा दी और गहन तलाश अभियान चलाया। हालांकि, कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। इस बीच, साइबर सेल ने डिजिटल ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग करके संदेश पोस्ट करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।


    हालात पर पुलिस की पैनी नजर
    सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कानून और व्यवस्था बनी रहे।’ वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह मुसलमानों को जहर देना चाहती है या भोजन। राज्य विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद ठाकरे ने मुस्लिम परिवारों के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ कार्यक्रम को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए यह बात कही। उन्होंने इसे आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर ‘सौगात-ए-सत्ता’ करार दिया। ठाकरे ने भाजपा पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पिछले साल लोकसभा चुनावों में शिवसेना (यूबीटी) को मुस्लिम मतदाताओं से काफी समर्थन मिला था, तो भाजपा ने हिंदुत्व छोड़ने के लिए उनकी निंदा की थी और सत्ता जिहाद जैसे मुहावरे गढ़े थे। लेकिन अब उन्हीं लोगों ने अपना रुख बदल दिया है।

    Share:

    पति गोविंदा का नाम सुनते ही सुनीता ने बनाया ऐसा मुंह, भड़के फैंस

    Sat Mar 29 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) पिछले दिनों पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, बाद में सुनीता ने तलाक (Talak) की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे बकवास बताया। सुनीता ने पैपराजी से कहा था कि किसी में दम नहीं जो उन्हें और गोविंदा (Govinda) को अलग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved