संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chranajit Singh Channi) की रैली का विरोध करने वाले बीएड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) योग्य शिक्षकों को पुलिस की क्रूरता का सामना करना पड़ा. पंजाब के संगरूर में पुलिस ने प्रदर्शन कर रही लड़कियों का मुंह बंद कर खींचा और जीप में भरकर थाने ले गई.
लड़कियों के मुंह में कपड़ा ठूंसती दिखी पुलिस
पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी लड़कियों का मुंह दबाते दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक सीएम चन्नी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश में है. सीएम चन्नी के खिलाफ नारेबाजी को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मी एक लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसती भी नजर आ रही है.
#WATCH | Punjab Police detained unemployed BEd TET (teacher eligibility test) qualified teachers who protested in CM Charanjit Singh Channi’s rally in Sangrur earlier today pic.twitter.com/vFc0g59iGl
— ANI (@ANI) December 14, 2021
इन प्रोजेक्ट्स की नींव रखने पहुंचे थे सीएम चन्नी
करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के अलावा 700 करोड़ से स्थापित होने वाली सीमेंट फैक्टरी का नींव पत्थर रखने पहुंचे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Chranajit Singh Channi) को विरोध का सामना करना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों को घसीटते हुए ले गई पुलिस
विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को घसीटते हुए ले जाती दिख रही है, जिनमें कई महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों खींचा और धक्का लगाकर बस के अंदर डाल दिया. इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया.
कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया
कांग्रेस ने पंजाब में आगामी विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में एक चुनाव समिति का गठन किया है. पंजाब प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी, समन्वय समिति की अध्यक्ष अंबिका सोनी, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं. पार्टी की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने पंजाब कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है, जिसके अध्यक्ष पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू होंगे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved