• img-fluid

    पुलिस ने A.K.S. होटल पर चल रहे जुए के अड्डे पर मारा छापा, 13 जुआरी, 177835 बरामद

  • July 03, 2023

    रीवा।  रीवा पुलिस इन दिनों जुए सट्टे अवैध शराब को लेकर काफी तेजी से मुहिम चला रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी रीवा में एक गैंग अलग-अलग होटलों में कमरा बुक करके जुए की फड़ को संचालित करता है। पुलिस की निगाह इस गैंग पर काफी दिनों से थी आज जैसे ही मुखबिर से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली तत्काल ही सीएसपी रीवा शिवाली चतुर्वेदी को इस बात की जानकारी दी गई। उन्होंने सिविल लाइन पुलिस और चोरहटा पुलिस को एकत्र किया और सीधे पहुंच गई होटल A.K.S जोकि ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है। पुलिस ने एक कमरे में छापा मारा कमरे के अंदर से पुलिस को ताश के पत्ते से हार जीत की बाजी लगा रहे 13 जुआरी मिले साथ ही पुलिस ने मौके से ₹177835 बरामद करने में सफलता पाई।

    पकड़े गए जुआरियों में संतोष सोंधियाा, जुनैद खान, वसीम अहमद, आसिफ खान, अमजद खान, राजेश शिवनानी, प्रतीक तिवारी, राजेश यादव, फुरकान मोहम्मद वसीम, जीतू वर्मा, आदि शामिल है।


    मौके से पुलिस को शराब की बोतल भी मिली है। कहा जा सकता है। यह पर देर रात तक संचालित होती होटल में खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाता है। जुआ खेलने वालों के सारी सुख सुविधाओं का इंतजाम होटल मैनेजर और मालिक के द्वारा किया जाता है। पुलिस स्थान उपलब्ध कराने के चलते उनको भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी जैसे ही मीडिया से छनकर शहर में पहुंची अवैध रूप से जुआ खिलाने वालों के बीच में सनाका सा खींच गया उनको लगा अगला नंबर उनका हो सकता है। फिलहाल काफी अर्से बाद पुलिस के हाथ जुआरियों से इतनी बड़ी रकम हाथ लगी है ₹177835

    इस कार्यवाही में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के अलावा सिविल लाइन थाने के टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा सिविल लाइन पुलिस और चोरहटा पुलिस के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

    Share:

    देश में तीसरी बार पहुंची 8 फीसदी से ज्यादा बेरोजगारी दर, गांवों में सबसे ज्यादा बुरा हाल

    Mon Jul 3 , 2023
    नई दिल्ली: देश में औसतन बेरोजगारी दर एक बार फिर से 8 फीसदी से ज्यादा हो गई है. इस साल बीते 6 महीनों में यह तीसरा मौका है जब देश की औसतन बेरोजगारी दर 8 फीसदी ऊपर हाे गई है. रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों में मौसमी बेरोजगारी के कारण इस वर्ष भारत की बेरोजगारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved