नई दिल्ली (New Delhi)। पोलैंड के विदेश मंत्री व्लादिस्लाव टी बार्तोस्जेवस्की (Wladyslaw T Bartoszewski) ने भारत की उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि को रेखांकित करते हुए देश की उपलब्धियों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narandra Modi) के नेतृत्व को दिया। बार्तोस्जेवस्की ने कहा, मैं देख सकता हूं कि पिछले दो कार्यकालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत भारत ने कितनी प्रगति की है। हम भारत के साथ निकट सहयोग चाहते हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि भारत वैश्विक मामलों में भूमिका निभाए। अधिकारी ने कहा, पोलैंड चाहता है कि भारत वैश्विक मामलों में भूमिका निभाए, क्योंकि हम नई दिल्ली के साथ निकट सहयोग चाहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved