• img-fluid

    अन्नपूर्णा रोड और महादेव नगर में गुंडों के आलीशान मकानों पर चली पोकलेन

  • November 27, 2020


    गुंडों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, आज भी निकला निगम, प्रशासन और पुलिस का फौज-पाटा

    इन्दौर। आज फिर गुंडों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर निगम, पुलिस विभाग और प्रशासन के अधिकारियों का अमला निकला। सबसे बड़ी कार्रवाई अन्नपूर्णा मेनरोड पर महावर नगर के समीप शुरू की गई। यहां कुख्यात अपराधी रिंकू चौधरी के तीन मंजिला मकान को ढहाया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई रीजनल पार्क के समीप सत्तू रायकवार के मकान पर की गई।
    रिंकू चौधरी ने अवैध रूप से बेसमेंट बनाने के साथ बिना सक्षम स्वीकृति के तीन मंजिल तक निर्माण किया था। कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने खासा हंगामा किया और कहा कि मकान पर लोन है। अगर मकान तोडऩा है तो लोन को माफ करा दो। पुलिस अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और मकान ढहाने का काम शुरू कर दिया। इसी प्रकार रीजनल पार्क के समीप सत्तू रायकवार के आलीशान मकान को पोकलेन के माध्यम से तोडऩा शुरू किया तो परिवार की महिलाओं ने हंगामा मचा दिया। काफी देर तक विवाद चलता रहा। महिला पुलिस ने विवाद कर रही महिलाओं को एक ओर किया और कार्रवाई शुरू कर दी। सत्तू का उक्त मकान आलीशान बना हुआ था, जिसमें एसी से लेकर तमाम सुविधाएं जुटाई गई थीं। निगम के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल ने भी मोर्चा संभाला और दोनों स्थानों पर कार्रवाई को देखने के लिए जमा लोगों को वहां से खदेड़ा। आज तीसरी कार्रवाई जूनी इन्दौर इलाके में आनंद हास्पिटल के पास एक और गुंडे के मकान पर की जाना है।

    घर के सामने लगे विद्युत पोल से कनेक्शन काटने में लग गया आधा घंटा
    नगर निगम, पुलिस और प्रशासन का अमला अन्नपूर्णा मेनरोड पर महावर नगर में रिंकू उर्फ रूपेश चौधरी के यहां पहुंचा। वहां मेनरोड पर बनाए गए मकान के ठीक सामने बिजली का पोल होने के कारण आसपास की लाइटों के कनेक्शन जुड़े थे। सबसे पहले बिजली के खंभे पर जुड़े कनेक्शन हटाने का काम निगम और विद्युत मंडल की टीमों द्वारा शुरू किया गया। आधा घंटा से ज्यादा समय तक लाइनें हटाने का काम चलता रहा। सभी लाइनें हटाने के बाद पोकलेन मशीनें वहां कार्रवाई के लिए लगाई गईं।

    महावर नगर में कार्रवाई अधूरी छोड़कर रवाना हुआ निगम का अमला
    महावर नगर में गुंडे के मकान पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई चल रही थी कि अचानक निगम ने पुलिस अधिकारियों और निगम अधिकारियों के आदेश के बाद कार्रवाई बंद कर वहां से दोनों पोकलेन और एक जेसीबी सहित निगम का अमला रवाना कर दिया। कुछ अधिकारियों का कहना था कि मकान के कई हिस्से क्षतिग्र्रस्त किए जाना थे और पुलिस विभाग के आदेश पर उतनी कार्रवाई कर दी गई, जबकि अब तक निगम ने पूरी मुहिम के दौरान सभी जगह गुंडों के मकान पूरी तरह ढहाए थे। यहां मकान का फ्रंट एलिवेशन तोडऩे की कार्रवाई के बाद अचानक अमला वहां से रवाना हो गया। परिवार के लोग तमाम कागजात लेकर अफसरों को बता रहे थे। संभवत: इसी के चलते भी कार्रवाई रोकी गई हो।

    कार्रवाई को देखने के लिए लोगों का भारी मजमा लगा


    अन्नपूर्णा रोड पर सुबह गुंडे के मकान पर की गई कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के रहवासियों का बड़ी संख्या में मजमा लग गया। इसके चलते पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी। यहां तक कि एक लेन पर दोनों ओर ट्रैफिक गुजर रहा था और कई बार वाहन चालक भी वहां रुक-रुककर कार्रवाई देख रहे थे, जिससे जाम लगने की संभावनाओं के चलते वहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

    निर्माणाधीन था मकान, कोई अनुमति नहीं ली
    निगम अधिकारियों के मुताबिक महावर नगर में गुंडे द्वारा बनाया जा रहा मकान अवैध रूप से ताना गया और निगम से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई। मुख्य मार्ग पर लाखों की कीमत वाले इस मकान का निगम से कोई नक्शा पास नहीं कराया गया और साथ ही बेसमेंट का अवैध रूप से निर्माण भी कर लिया गया।

    विलाप करती महिलाएं बोलीं- मत तोड़ो मकान, बैंक का कर्जा है


    रिंकू चौधरी के मकान को तोडऩे के लिए जैसे ही निगम ने कार्रवाई शुरू की तो परिवार की कई महिलाएं वहां जा पहुंची और अफसरों के सामने रोते हुए गिड़गिड़ाने लगी कि हमारे परिवार का रिंकू से कोई लेना-देना नहीं है और मकान मत तोड़ो। उस पर लाखों रुपये का कर्जा है। महिलाएं कभी रोती हुए पुलिस अधिकारियों तो कभी निगम अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी।

    कार्रवाई के दौरान बार-बार होता रहा हंगामा
    महावर नगर से अन्नपूर्णा जाने वाले मुख्य मार्ग की एक लेन पूरी तरह बंद कर दी गई थी और दूसरी लेन का ट्रैफिक संचालित हो रहा था। कार्रवाई के दौरान वहां बार-बार चौधरीपरिवार की महिलाओं और पुरुषों द्वारा कार्रवाई को लेकर विरोध जताया जा रहा था और इसी को लेकर वहां बार-बार हंगामे की स्थिति बन रही थी।

    कई थानों में रिंकू चौधरी पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज
    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रिंकू उर्फ रूपेश पिता विनोद चौधरी के खिलाफ छत्रीपुरा, अन्नपूर्णा से लेकर शहर के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज है। इनमें कई प्रकरण गभीर अपराधों के भी हैं और उसके खिलाफ पुलिस द्वारा पूर्व में कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं दूसरी और परिजनों का कहना है कि हमने कुछ सालों पहले रिंकू को अपने से अलग कर दिया था और यह मकान रिंकू के नाम पर नहीं है, बल्कि उसके भाई के नाम पर है। मौके पर रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेज लेकर कुछ लोग अधिकारियों को बता रहे थे तो अधिकारियों ने कहा कि जब नोटिस दिया था तो इसका जवाब क्यों नहीं प्रस्तुत किया गया और अधिकारियों ने उन्हें आला अधिकारियों से बात करने का हवाला देकर रवाना कर दिया।

    Share:

    सुदामा नगर, उषा नगर, विजय नगर, तिलक नगर, बाणगंगा व मनोरमागंज में आए 68 मरीज

    Fri Nov 27 , 2020
    इंदौर। प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना मरीजों की लिस्ट में आज सुदामा नगर, उषा नगर एक्सटेंशन, विजय नगर, तिलक नगर, बाणगंगा व मनोरमागंज में 68 संक्रमित मरीज आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुदामा नगर में 19, उषा नगर में 14, विजय नगर में 13, तिलक नगर व बाणगंगा में 12,12 तथा मनोरमा गंज में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved