पटना। शराबबंदी (Liquor Ban) के बावजूद बिहार (Bihar) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) का कहर टूट पड़ा है। दीपावली (Deepawali) के अगले दिन यहां जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मौतों का आंकड़ा 35 तक पहुंच गया है, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है। वहीं कई लोग अब भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। सबसे ज्यादा 15 मौतें गोपालगंज (Gopalganj) में हुईं, जबकि बेतिया में 15 लोग मौत के गाल में समा गए। जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से इतनी ज्यादा तादाद में मौतों को लेकर अब बिहार (Bihar) में सियासी घमासान भी छिड़ गया है। विपक्षी दल के नेताओं ने जहां सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से इस्तीफा मांगा है, वहीं नीतीश कुमार ने आपात बैठक बुलाकर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पीने वाले खुद जिम्मेदार : नीतीश
जहरीली मौत कांड (Poisonous Death Case) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पीने वाले ही जिम्मेदार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved