• img-fluid

    भभूति की जगह खाया जहर, युवती की मौत

    April 03, 2023

    इंदौर। एक युवती (Girl) ने गलती से भभूति के बजाय पास में रखा जहर (Poision) खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।  27 वर्षीय राखी पिता गोवर्धन कुशवाह निवासी नार्थ तोड़ा को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि घर में नवमी के हवन की भभूति रखी थी। पास में चूहामार दवाई भी रखी थी। राखी ने भभूति खाने के चक्कर में चूहामार दवाई खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। उधर लाला का बगीचा की रहने वाली 18 साल की एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया। उसके परिजन का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला योगेश विवाद करता था। बीते दिनों उसके रिश्तेदार ने युवती का हाथ तोड़ दिया था। कल रात को भी विवाद हुआ तो युवती यह कदम उठाने चली गई। उधर मांगलिया के पास एक गांव की रहने वाली 34 साल की शाहराबाई को जहर पीने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में लगी है। फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    Share:

    बायपास पर हिट एन रन, मदद करने रुके दो इंजीनियरों को कार ने लिया चपेट में, दोनों की मौत

    Mon Apr 3 , 2023
    कार जब्त…चालक कार छोडक़र भागा इंदौर। रात को चाय पीकर बाइक से घर लौट रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर (two software engineers) खराब पड़ी कार वाले की मदद के लिए रोड किनारे रुके, तभी देवास तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।  घटना के बाद चालक कार छोडक़र भाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved