• img-fluid

    Points Table: WT20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में SA बना नंबर-1, जानें किस नंबर पर है भारत?

  • October 13, 2024

    नई दिल्‍ली । आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024)के 16वें मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का समीकरण (Equation of Points Table)एक बार फिर बदल(then change) गया है। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है, हालांकि उनका सेमीफाइनल का टिकट अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस में है। वहीं बांग्लादेश इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। बात ग्रुप-ए की करें तो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए पूरा दम लगा रही है।


    ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका बना नंबर-1

    बांग्लादेश को अपने आखिरी लीग मैच में हराकर साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका ने लीग स्टेज में 4 में से 3 मुकाबले जीते। टीम 6 अंक और +1.382 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है। हालांकि उनका सेमीफाइनल का टिकट अभी तक इसलिए कन्फर्म नहीं हुआ है क्योंकि वेस्टइंडीज के पास भी इतने अंक तक पहुंचने का मौका है और उनका नेट रन रेट भी साउथ अफ्रीका से अधिक है, वहीं इंग्लैंड अधिकतम 8 अंकों तक पहुंच सकता है।

    ग्रुप-बी में 15 अक्टूबर को वेस्टइंडीज वर्सेस इंग्लैंड मैच खेला जाएगा, जिसके बाद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम की तस्वीर थोड़ी साफ हो जाएगी।

    टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    साउथ अफ्रीका431006+1.382
    वेस्टइंडीज321004+1.708
    इंग्लैंड220004+0.653
    बांग्लादेश (E)413002-0.844
    स्कॉटलैंड (E)303000-2.671

    ग्रुप-ए में भारत टॉप-2 में बरकरार

    हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में बनी हुई है। आज भारत का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें काफी बढ़ जाएगी, क्योंकि उनके नेट रन रेट न्यूजीलैंड से काफी बेहतर है। वहीं अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड के आखिरी मैच हारने की दुआ करनी होगी ताकि मामला फिर नेट रन रेट पर फंसे।

    न्यूजीलैंड ने शनिवार को पाकिस्तान को अपने लीग स्टेज के तीसरे मुकाबले में हराकर जरूर दो बहुमूल्य अंक हासिल किए हैं, मगर भारत से खराब नेट रन रेट होने की वजह से टीम तीसरे पायदान पर है।
    टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    ऑस्ट्रेलिया330006+2.786
    भारत321004+0.576
    न्यूजीलैंड321004+0.282
    पाकिस्तान312002-0.488
    श्रीलंका (E)303000-2.564

    Share:

    दिल्ली में रामलीला मंचन के दौरान हार्ट अटैक से कुंभकर्ण का रोल निभा रहा कलाकार की मौत

    Sun Oct 13 , 2024
    नई दिल्ली। साउथ दिल्ली (South Delhi) के चिराग दिल्ली इलाके (Chirag Delhi area) में रामलीला का मंचन (Ramlila staging) हो रहा था. इसी दौरान राक्षस राजा रावण के भाई कुंभकर्ण (Ravana’s brother Kumbhakarna) का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक सीने में दर्द हुआ और वो वहीं बैठ गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved