• img-fluid

    दशहरा मैदान पर हुई पोहा पार्टी सफाई मित्रों और अमानक थैलियां जब्त करने वालों का हुआ सम्मान

  • May 21, 2023

    इंदौर। शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए आज सुबह दशहरा मैदान पर पोहा पार्टी के साथ रहवासी संगठनों के पदाधिकारियों और लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अमानक पॉलिथीन थैलियां जब्त करने से लेकर स्वच्छता में बेहतर काम करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया।

    सुबह 6 बजे से कई रहवासी संगठनों के पदाधिकारी दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे। वहां अलग स्थान पर विशालकाय पोहा काउंटर बनाया गया था। मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, एमआईसी मेंबर अश्विन शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान सहित कई निगम अधिकारी और रहवासी मौजूद थे।


    मंत्री सिलावट ने कहा कि यह आयोजन अद्भुत है और इन्दौर के लोग जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करते हैं। इस बार भी हमें स्वच्छता में नंबर वन तो आना ही है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग बंद करने कपड़े की थैली का उपयोग शुरू करें। महापौर भार्गव ने कहा कि हम इन्दौर से सिंगल यूज प्लास्टिक को विदा कर रहे हैं और यह उसी की फेयरवेल पार्टी है। अब कहीं भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग दिखा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने भी रहवासी संगठनों से आग्रह किया कि वे भी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जनजागरण अभियान में अपना सहयोग दें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता पर इंदौरी डांस हुआ। स्वच्छता में बेहतर काम करने वाले सफाई मित्रों के साथ-साथ अमानक पॉलिथीन थैलियां जब्त करने वाली निगम की टीमों के प्रभारियों को सम्मानित किया।

    Share:

    फैक्ट्री में भीषण आग: 5 वाहन जले, 9 घंटे बाद भी नियंत्रित नहीं हो पाई; एक दवाई फैक्ट्री और गोडाउन बचाए

    Sun May 21 , 2023
    इन्दौर। सांवेर रोड के एफ सेक्टर में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कल देर रात लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को रात भर मशक्कत करना पड़ी। आज सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। एक ओर जहां आग से लाखों का नुकसान हुआ है, वहीं पांच वाहन भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved