• img-fluid

    बांग्लादेश को मंच से ललकारेंगे कवि, देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का करेंगे पाठ, सम्मान समारोह भी

  • December 14, 2024

    पाकिस्तान पर विजय दिवस 16 दिसम्बर को

    इंदौर। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) युद्ध (war) में पाकिस्तान को नाकों चने चबवाने वाले सेना के शौर्य (bravery) को विजय दिवस (victory Day) के रूप में मनाया जाता है। 16 दिसम्बर को मनाए जाने वाले विजय दिवस पर श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट (Sri Geeta Rameswaram Trust) एक कवि सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जिसमें मंच से देश के ख्यात कवि बांग्लादेश को कविताओं के माध्यम से ललकारते हुए करेंगे देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ।



    श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के बारे में आयोजक अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और राधेश्याम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयोजन का उद्देश्य भारत ने अपने पड़ोसी बांग्लादेश को सन् 1971 में स्वतंत्रता दिलाने में मदद दी थी। राष्ट्र की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वहां पर नरसंहार रोकने में सैन्य मदद देकर मानवीयता का परिचय दिया था। उनके योगदान को याद कर उनको नमन करने के लिए भी यह विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज वहां हो रहे हिंदुओं के दमन की हम निंदा करते हैं और इसे जल्दी से जल्दी रोकने की भी मांग करते हैं। 16 दिसम्बर को बिचौलीमर्दाना तालाब के पास स्थित सभागृह मेंं आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के कई ख्यात कवि देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ कर भारत द्वारा आजादी पाने वाले बांग्लादेश को मंच से ललकारेंगे। कार्यक्रम के दौरान देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान विशेष अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

    Share:

    MP : एक्सीडेंट झोन राऊ गोल चौराहे पर फिर हादसा, बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत

    Sat Dec 14 , 2024
    इन्दौर। राऊ गोल (Rao roundabout) चौराहे (Crossroads) पर आज सुबह सडक़ हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला (woman) की एक्सीडेंट (acciden) में मौत हो गई। जो बाइक चला रहा था, उसे भी मामूली चोटें आईं। राऊ पुलिस ने बताया कि 26 साल की अनिता पति देवेंद्र निवासी भोघाखेड़ी के शव का जिला अस्पताल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved