पाकिस्तान पर विजय दिवस 16 दिसम्बर को
इंदौर। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) युद्ध (war) में पाकिस्तान को नाकों चने चबवाने वाले सेना के शौर्य (bravery) को विजय दिवस (victory Day) के रूप में मनाया जाता है। 16 दिसम्बर को मनाए जाने वाले विजय दिवस पर श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट (Sri Geeta Rameswaram Trust) एक कवि सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जिसमें मंच से देश के ख्यात कवि बांग्लादेश को कविताओं के माध्यम से ललकारते हुए करेंगे देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ।
श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के बारे में आयोजक अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और राधेश्याम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयोजन का उद्देश्य भारत ने अपने पड़ोसी बांग्लादेश को सन् 1971 में स्वतंत्रता दिलाने में मदद दी थी। राष्ट्र की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वहां पर नरसंहार रोकने में सैन्य मदद देकर मानवीयता का परिचय दिया था। उनके योगदान को याद कर उनको नमन करने के लिए भी यह विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज वहां हो रहे हिंदुओं के दमन की हम निंदा करते हैं और इसे जल्दी से जल्दी रोकने की भी मांग करते हैं। 16 दिसम्बर को बिचौलीमर्दाना तालाब के पास स्थित सभागृह मेंं आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के कई ख्यात कवि देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ कर भारत द्वारा आजादी पाने वाले बांग्लादेश को मंच से ललकारेंगे। कार्यक्रम के दौरान देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान विशेष अतिथियों द्वारा किया जाएगा।