नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब माना जा रहा है कि कंपनी Poco M4 5G हैंडसेट पर काम कर रही है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल अभी Poco M4 5G के बारे में ऑफिशियली कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि एक भरोसेमंद टिपस्टर ने हाल ही में Poco M4 5G स्मार्टफोन के लिए स्पेसिफिकेशंस की एक लिस्ट लीक की थी। माना जाता है कि इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से पैक हो सकता है।
इस तरह यह एक डुअल रियर कैमरा सेटअप डिवाइस होगी। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। कहा जाता है कि Poco M4 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकती है, जिस पर MIUI 13 की लेयर होगी।
पोको ने हाल ही में Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन को अनवील किया है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4x RAM के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में डायनेमिक रैम एक्सपेंशन फीचर भी है, जो रैम को 11GB तक बढ़ाने के लिए फोन के फ्री ऑनबोर्ड स्टोरेज का इस्तेमाल करता है। फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved