नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Poco ने हाल ही में भारत (India) में मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X5 5G लॉन्च किया है। अब कंपनी ने अपने नए मिड रेंज फोन Poco F5 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आगामी फोन को अनरिलीज रेडमी नोट 12 टर्बो के री-ब्रांडेड वर्जन के दौर पर पेश किया जा सकता है, जो हाल ही में घोषित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
Poco F5 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Poco FG स्मार्टफोन जिसे Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। इस फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का QHD+ एमोलेड पैनल, 1,400 निट्स तक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 1,920Hz PWM डिमिंग के साथ पेश किया जा सकता है।
रेडमी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि Redmi Note 12 Turbo में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसका मतलब है कि Poco F5 5G में भी यही चिपसेट हो सकता है। मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पैक किया जा सकता है। 5G फोन के साथ एंड्रॉयड 13 ओएस के लेटेस्ट वर्जन मिलेगा।
आगामी Poco F5 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। दो अन्य कैमरे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के मिलेंगे। ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है। Poco F5 5G में 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिलता है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Poco X5 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है।
दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved