• img-fluid

    Poco X3 Pro स्‍मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहा इतने रूपये का डिस्‍काउंट

  • April 26, 2021

    Poco X3 Pro स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। यह फोन Poco X3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है जिसे पिछले वर्ष सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। Poco X3 Pro स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

    Poco X3 Pro की कीमत और ऑफर्स:
    इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 23,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की MRP 25,999 रुपये है। इसे 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

    दोनों ही वेरिएंट को 16,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पूरी एक्सचेंज वैल्यू के साथ खरीदने पर यूजर्स को केवल 24,99 रुपये का शुल्क ही चुकाना होगा और वो फोन खरीद पाएंगे। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पूरी एक्सचेंज वैल्यू के साथ खरीदने पर यूजर्स को केवल 4,499 रुपये का शुल्क ही चुकाना होगा और वो फोन खरीद पाएंगे।

    इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कुछ कार्ड ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, BOB के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा।

     


    Poco X3 Pro के स्‍मार्टफोन खास फीचर्स:
     यह फोन MIUI Poco 12 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए Poco X3 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा सेंसर 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसका सेंसर f/2.2 है।

    फोन को पावर देने के लिए 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज में फोन 11 घंटे तक गेमिंग, 117 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 18 घंटे वीडियो प्लेबैक और 6.5 घंटे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। यह ड्यूल स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Share:

    मद्रास हाईकोर्ट की चुनाव आयोग को फटकार- आप पर हत्या का मुक़दमा चलना चाहिए

    Mon Apr 26 , 2021
    नई दिल्‍ली। कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस ने तो यह तक कह दिया कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। उन्होंने आयोग को चेतावनी दी कि 2 मई को काउंटिंग के दिन के लिए कोविड प्रोटोकॉल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved