Poco X2 को MIUI 12.1 मिलना शुरू हो गया है, जो Android 11 पर आधारित है। बता दें कि छह महीने पहले कंपनी ने पोको एक्स2 को MIUI 12 अपडेट दिया था, लेकिन वह अपडेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित थी। Poco X2 को मिला नया Android 11 अपडेट फोन को लेटेस्ट जनवरी 2021 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच में अपडेट कर देता है। आप एंड्रॉयड 11 के कई बड़े फीचर्स की उम्मीद भी कर सकते हैं।
Poco X2 को मिला Android 11 (MIUI 12.1) अपडेट धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जा रहा है। इसका मतलब है कि कुछ दिनों के अंदर यह सभी भारतीय यूज़र्स के फोन तक अपना रास्ता बना लेगा।
कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर Poco X2 को नया Android 11 अपडेट मिलने की सूचना साझा की। यूज़र्स द्वारा साझा किए गए कुछ स्क्रीनशॉट एंड्रॉयड 11 अपडेट का वर्ज़न MIUI 12.1.2.0.RGHINXM दिखाते हैं। अपडेट का साइज़ 2.4 जीबी है और इसमें जनवरी 2021 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच शामिल है।
कुछ यूज़र्स ने ट्विटर पर शिकायतें की हैं कि Poco X2 में लेटेस्ट Android 11 (MIUI 12.1) अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उन्हें कुछ समस्याओं और परफॉर्मेंस में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले साल अगस्त में, Poco X2 को MIUI 12 ग्लोबल स्टेबल रॉम अपडेट प्राप्त हुआ था, जिसने फोन को बिल्ड नंबर MIUI 12.0.1.0.QGHINXM पर अपग्रेड कर दिया था। हालांकि, यह अपडेट Android 10 पर आधारित था।
पोको एक्स2 को पिछले साल फरवरी में भारत में Redmi K30 4G के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले मिलता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4,500mAh बैटरी मिलती है, जो 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved