स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco का नया 5जी स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G लॉन्चिग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। आपको बता दें कि यह फोन 9 नवंबर को होने जा रही है। इस ग्लोबल लॉन्चिंग से ठीक पहले पोको के इस अपकमिंग फोन का फर्स्ट लुक और स्पेशिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Poco M3 Pro 5G के सक्सेसर माने जा रहे इस फोन के लीक्स से पता चलता है कि डिवाइस पंच होल डिजाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकती है। इस डिवाइस को Redmi Note 11 5G का रीब्रैंडेड वर्जन भी माना जा रहा है, जो आधिकारिक रूप से अक्टूबर में चीन में लॉन्च हो चुका है। ताजा लीक्स बताते हैं कि पोको की नई डिवाइस में 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
Poco M4 Pro में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरे होंगे। बात कैमरों की की जाए, तो इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। बात करें फ्रंट कैमरे की तो यह 16-मेगापिक्सल का हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, Poco M4 Pro में 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। पोको की तरफ से उसके इस नए स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है। कीमतों की भी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है। 9 नवंबर को पोको एम4 प्रो 5जी की लॉन्चिंग की जाएगी। इसका इवेंट भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे से शुरू होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved