img-fluid

Poco M4 Pro 5G फोन मार्केट में जल्‍द ले सकता है एंट्री, गीकबेंच लिस्टिंग से सामने आए ये फीचर्स

October 29, 2021

टेक कंपनी Poco का नया Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है। यह आगामी स्मार्टफोन इसी मॉडल नंबर के साथ IMEI सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट हुआ था। इसके अलावा, यह फोन कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके तुरंत लॉन्च का इशारा मिलता है। पोको एम4 प्रो 5जी फोन की सटिक लॉन्च तारीख फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन लीक का दावा है कि यह अगले महीने लॉन्च हो सकता है। साथ ही इस फोन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा।

गीकबेंच लिस्टिंग में Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर 21091116AC के साथ लिस्ट है। पिछले महीने IMEI सर्टिफिकेशन साइट पर भी फोन मॉडल नंबर 21091116AG के साथ स्पॉट किया गया था। अफाबेट में अंतर लॉन्च के क्षेत्रों पर निर्भर करता है ‘C’ मॉडल गीकबेंच पर चीनी वेरिएंट के साथ लिस्ट है, जबकि ‘G’ ग्लोबल वेरिएंट हो सकता है। लिस्टिंग से यह भी इशारा मिलता है कि पोको एम4 प्रो 5जी फोन MT6833P प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर हो सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर भी हो सकता है।


बेंचमार्किंग साइट पोको एम4 प्रो 5जी फोन 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट है। फोन का सिंगल कोर स्कोर 603 है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1,779 है।

IMEI और Geekbench लिस्टिंग के अलावा, आगामी फोन पोको एम4 प्रो 5जी Eurasian Economic Commission (EEC) और Compulsory Certificate of China (3C) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। सर्टिफिकेशन के जरिए यह भी जानकारी मिली है कि 5जी स्मार्टफोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। पोको एम4 प्रो 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन ग्लोबली अक्टूबर या फिर नवंबर में लॉन्च हो सकता है।

पोको एम4 प्रो 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह Poco M3 Pro 5G फोन का सक्सेसर हो सकता है, जो कि जून महीने में लॉन्च हुआ था। इस फोन में कैमरा और प्रोसेसर में अपग्रेड मिल सकते हैं।

Share:

Maruti Suzuki जल्‍द लेकर आ रही अपनी नई हैचबैक कार, जानें किन खूबियों से होगी लैस

Fri Oct 29 , 2021
नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki अगले महीने अपनी एक पॉपुलर हैचबैक कार को नए अवतार में पेश करने वाली है। यहां बात हो रही है मारुति सुजुकी सिलेरियो की, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन अवतार यानी New Maruti Celerio के रूप में आ रही है और यह बेहतर लुक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved