• img-fluid

    Poco M3 Pro 5G फोन कई आकर्षक फीचर्स के साथ जल्‍द लेगा एंट्री, जानें संभावित कीमत

  • May 14, 2021

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco अपना नया डिवाइस Poco M3 Pro 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपकमिंग पोको एम3 प्रो 5G की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं । टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, पोको 19 मई को अपना नया स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले एंड्राइड सेंट्रल को दिए गए इंटरव्यू में कंपनी के अधिकारी ने बताया था कि इस अगामी हैंडसेट का डिजाइन यूनीक होगा और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया जाएगा।

    Poco M3 Pro 5G की संभावित फीचर्स
    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

    अन्य फीचर्स की बात करें तो Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा।


    Poco M3 Pro 5G की संभावित कीमत
    पोको ने अभी तक Poco M3 Pro 5G की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन लीक्स की मानें तो Poco M3 Pro 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी जाएगी और इसे कई कलर ऑप्शन के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है।

    आपको बता दें कि पोको ने मार्च में 20,000 रुपये से कम कीमत पर पोको एक्स 3 प्रो को लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Poco X3 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस के साथ MIUI 12 पर आधारित है और Snapdragon 860 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है और इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से कोटेड है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 640 जीपीयू दिया गया है।

    फोन में चार रियर कैमरे दिए गए है और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 20MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Fri May 14 , 2021
    14 मई 2021 1. गोल-गोल मैं घूम रही, गोल-गोल काटू चक्कर। सब कहते मुझको माता, फिर भी रखें कदमों पर। उत्तर. धरती  2. कोई कहे मुझको आंसू, कोई कहे मुझको मोती। सरिसर्प मुझे चाट लेटे, मैं जब भी पत्तों पर होती। उत्तर. ओस  3. गागर में जैसे सागर, वैसे मैं मटके के अंदर। जटा जूट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved