Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही भारत में Poco M3 स्मार्टफोन का सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। अब Poco M3 Pro 5G फोन की सेल भारत (India) में आज से Flipkart और कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से शुरू होने वाली है। इस स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 90 हर्टज़ हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। Poco M3 Pro 5G फोन सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आता है। इस फोन में आपको दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं सेल की बात करें आज के दिन ग्राहकों को इस फोन की कीमत पर 500 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त हो रहा है।
Poco M3 Pro 5G फोन की कीमत व उपलब्धता
Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart और Poco की वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है। फोन को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह फोन तीन कलर ऑप्शन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको यैलो खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। सेल ऑफर की बात करें, तो आज 14 जून को सबसे पहले इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Poco M3 Pro 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम स्लॉट, 5जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।सेंसर्स की बात करें, तो Poco M3 Pro 5G फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, IR ब्लास्टर शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 161.81×75.34×8.92mm और भार 190 ग्राम है।
Poco M3 Pro 5G में मिलता दमदार कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Poco M3 Pro 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved