नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO बाजार में M-सीरीज के POCO M3 और POCO M3 Pro जैसे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी इस सीरीज एक और नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम POCO M4 Pro हो सकता है। लीक्स की मानें तो यूजर्स को इस अगामी स्मार्टफोन में MediaTek की चिपसेट के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिल सकती है।
91मोबाइल की खबर के मुताबिक, अपकमिंग POCO M4 Pro स्मार्टफोन को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कंपनी ने अभी तक इस अगामी हैंडसेट की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
मिल सकता है फुल एचडी प्लस LCD पैनल
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले, पतले बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 6.52 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन मिल सकती है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो POCO M4 Pro 5G में MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
POCO M4 Pro की संभावित कीमत
POCO M4 Pro स्मार्टफोन की असल कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के समय किया जाएगा। हालांकि, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved