नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने अपनी नई मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज पोको एफ 5 (Poco F5 series) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस सीरीज को 9 मई को भारतीय मार्केट सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G को पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही Poco F5 Pro 5G की जानकारी सामने आ गई हैं। कंपनी ने खुद फोन की जानकारी शेयर की है। कंपनी ने Poco F5 Pro 5G के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।
पोको ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज के माध्यम से आगामी पोको F5 प्रो 5G के डिस्प्ले फीचर्स की जानकारी को टीज किया है। फोन WQHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की टीजर से पता चलता है, कि फोन के फ्रंट में पंच होल कैमरा मिलेगा। वहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बैक पैनल पर एक आयताकार कैमरा आईलैंड के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज को लेकर दावा है कि इसे 30 हजार से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।
Poco F5 Pro 5G की डिस्प्ले
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Poco F5 Pro में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो (3200 x 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 5,160mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Poco F5 5G में मिलेंगे ये फीचर्स
लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने कंफर्म किया है कि Poco F5 को Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। Poco F5 को लेकर पोको इंडिया ने हाल ही में एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था। Poco F5 के साथ 12 जीबी तक रैम मिल सकती है। इसके अलावा फोन को 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। दावा है कि अपकमिंग फोन Poco F5, Redmi Note 12 Turbo का री-ब्रांडेड वर्जन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved