img-fluid

POCO ने 5G फोन्स पर किया डिस्काउंट का ऐलान, यहां शुरू होने वाली सेल

May 04, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-commerce platform) अमेज़ॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल शुरू होने वाली है. अगर आप नया स्मार्टफोन (New smartphone), टीवी (TV), रेफ्रिजरेटर (refrigerator) या कोई दूसरा होम अप्लायंस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. पोको (Poco) ने सेल से पहले अपने कई फोन्स पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है।

Poco के स्मार्टफोन्स पर 4000 रुपये तक का बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट मिल रहा है. इन ऑफर्स का फायदा आप 1 मई से 10 मई तक उठा सकेंगे. बता दें कि दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 2 मई से सेल शुरू हो रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।


Poco X6 Neo 5G पर ऑफर
ये ब्रांड का लेटेस्ट फोन है, जो 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. ये कीमत फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. सेल में आप 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर इसे खरीद सकेंगे. इसके अलावा 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जिसका ओरिजनल प्राइस 17,999 रुपये है।

Poco X6 Pro 5G पर भी डिस्काउंट
पोको के इस स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. फोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 22,999 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है।

Redmi 13C: 10 हजार के अंदर 5G फोन, कैसा है परफॉर्मेस
ये फोन MediaTek Dimensity 8300-Ultra प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग के साथ आता है. इसमें 64MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Poco X6 5G पर ऑफर
इस फोन पर भी 4000 रुपये का डिस्काउंट है. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जिसे आप 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल रहा है।

Poco M6 और M6 Pro 5G पर ऑफर
Poco M6 5G को आप एयरटेल के बंडल के साथ खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद आप इस स्मार्टफोन को 7,749 रुपये में खरीद पाएंगे. फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 2200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद आप इन्हें 8,299 रुपये और 9,299 रुपये में खरीद पाएंगे।

इसके अलावा Poco M6 Pro 5G पर 3500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे. कंपनी ने इसे 11,999 रुपये में लॉन्च किया था. अगर आप सस्ता 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन फोन्स को ट्राई कर सकते हैं. कंपनी के 4G फोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।

Share:

CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार होगा खत्म! जानें कब आएगा रिजल्ट

Sat May 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देशभर के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट (10th-12th Result 2024 Date) जारी होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education- CBSE) ने अपनी सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट के माध्यम से 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved