इन्दौर (Indore)। इंदौर, उज्जैन और पीथमपुर के उद्योगों और होटलों को मिलने वाली पाइप्ड नेचरल गैस (पीएनजी) में कंपनी ने ढाई रुपए प्रति किलो से ज्यादा की कमी की है। इसके लिए लंबे समय से उद्योग मांग कर रहे थे, वहीं होटलों और उद्योगों में चलने वाले लकड़ी और कोयले जैसे पारंपरिक तरीकों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कलेक्टर की अनुशंसा पर कंपनी ने दाम कम किए हैं।
अवंतिका गैस कंपनी द्वारा इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर सहित आसपास के क्षेत्रों वाहनों के सीएनजी और घरेलू, औद्योगिक व होटलों के उपयोग के लिए पीएनजी गैस की सप्लाय की जाती है। कंपनी के एमडी अनुपम मुखोपाध्याय ने बताया कि औद्योगिक संगठनों और शासन की मांग पर पीएनजी को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों और होटलों के लिए 1 सितंबर से पीएनजी के दाम कम किए गए हैं। पहले जहां यह 76.17 रुपए प्रति किलो दी जा रही थी, वहीं अब अब इसके दाम करीब 2.57 रुपए घटाकर 73.60 रुपए प्रति किलो कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर, उज्जैन और पीथमपुर की 650 से ज्यादा इकाइयों में कंपनी रोजाना 1.50 लाख किलो से ज्यादा पीएनजी का सप्लाय कर रही है।
प्रदूषण कम करने में मददगार
उद्योगों और होटलों में उर्जा के लिए पारंपरीक साधन जैसे लकड़ी और कोयले का उपयोग किया जाता है, इससे बड़ी मात्रा में वायु प्रदूषण होता है और कार्बन उत्सर्जन बढ़ता है। इसे रोकने में पीएनजी बहुत ही कारगर है। इसका उपयोग प्रदूषण मुक्त होने के साथ ही काफी सुरक्षित भी है, यह एलपीजी की अपेक्षा भी करीब 10 रुपए किलो सस्ती है और एलपीजी की तरह इसे बड़ी मात्रा में उद्योगों में स्टोर करके रखने की जरुरत भी नहीं होती जिससे हादसों का डर भी नहीं रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved