नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) हर किसी की जरूरत बन गया है। ट्रेन (Train) के टिकट (Ticket) की बुकिंग (Booking) से लेकर शॉपिंग (Shoping) तक में इस डिवाइस का प्रयोग होने लगा है। लेकिन इसी स्मार्ट फोन ने अब धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ा दिया है। मोबाइल (Mobile) की स्क्रीन (Screen) को थोड़ा सा टच करते ही हर काम आसान हो जाता है। लेकिन इसी स्मार्ट फोन ने बैंकों (Banko) के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं।
लोग जितनी तेजी से इस स्मार्ट फोन का प्रयोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) के लिए कर रहे हैं, उतनी ही तेजी से उनके अकाउंट (Account) पर खतरा बढ़ता जा रहा है। अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ऑनलाइन फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए PNB Varify App लॉन्च की है। इस एप को ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड (Download) करके धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते हैं।
ग्राहकों से PNB की अपील : पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह किया और उनसे अनुरोध किया है कि वो अपने पैसे की सुरक्षा के लिए इन उपायों को जरूर अपनाएं। बैंक के मुताबिक PNB Verify App को लांच करने का मकसद ऑनलाइन बैकिंग को और ज्यादा सुरक्षित बनाना है।
PNB Verify App ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन को सुरक्षित और सरल बनाता है। ये एप एक तरह से ओटीपी के ऑप्शन के तौर पर काम करता है। इसमें ग्राहक का ऑथेंटिकेशन PNB VERIFY ऐप से IN-APP नोटिफिकेशन के जरिए किया जाता है। जो बात सबसे महत्वपूर्ण है, उसके मुताबिक ये ऐप सिर्फ एक स्मार्ट फोन में ही इंस्टॉल किया जा सकता है।
हैकिंग के बाद भी सुरक्षित आपका पैसा : PNB Verify App को आप गूगल प्ले स्टोर और आईफोन के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक कस्टमर को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खुद को PNB Verify एप पर रजिस्टर करना होता है। एक बार इनरोल हो जाने के बाद आपके हर ट्रांजेक्शन पर आपके एप में नोटिफिकेशन आएगा जिसके जरिए आप अपने ट्रांजेक्शन को मैनेज कर सकते हैं। आपका अकाउंट हैक भी हो जाए तो जब तक आप अपने इस ऐप से ट्रांजेक्शन की इजाजत नहीं देंगे तब तक ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
1. PNB Verify App पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग पर जाना होगा। इसके बाद आप एप के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
2. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद PNB Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पर्सनल सेटिंग में जाने के बाद इस एप में जाकर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
3. रजिस्ट्रेशन होने के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। इसमें एक लिंक होगा जिस पर क्लिक कर आप PNB Verify app डाउनलोड कर सकेंगे।
4. एप के डाउनलोड होने के बाद आप इस एप में IB Customer id और वन टाइम एक्टिवेशन प्रॉसेस के जरिए लॉगइन कर इसे एक्टिवेट कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved