मुंबई। देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव ने भरोसा दिलाया है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय के बाद किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी।
एसएस मल्लिकार्जुन राव ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज का विलय करने के बाद किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजारों में चल रही अटकलें बिल्कुल निराधार है किसी भी कर्मचारियों को नहीं हटाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 1 अप्रैल 2020 को पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया गया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved