img-fluid

पीएनबी फाईनेंस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 10 प्रतिशत गिरा

July 24, 2020

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की इकाई हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 ( अप्रैल-जून ) की पहली तिमाही में दस प्रतिशत गिरकर 257.2 करोड़ रुपये रह गाया। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित आवास ऋण देने वाली कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 की सामान तिमाही में 284.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय में भी गिरावट दर्ज की गई है। 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 1,872.33 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2018-19 की समान अवधि में 2,232.58 करोड़ रुपये थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) नीरज व्यास ने तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस दौरान कर्ज वितरण पर कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का बहुत असर पड़ा है। इसकी वजह से विगत 6 साल में यहां पहली तिमाही है जिसमें कम कर्ज का वितरण कम हुआ है । हालांकि अब हमारी सभी शाखाएं खुली हैं कर्ज वितरण की प्रवृत्ति में तेजी देखी जा रही है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

मेग लैनिंग ने एकदिनी विश्व कप की तैयारियों को लेकर जताई चिंता

Fri Jul 24 , 2020
मेलबर्न। आईसीसी महिला विश्व कप 2021 नजदीक आ रहा है और कोरोनोवायरस महामारी के कारण दुनिया भर में महिला क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर चिंता जताई है। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा था,”आईबीसी बोर्ड (आईसीसी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved