नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के दूसरे सबसे बड़े बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 308 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। गत वित्त वर्ष 2019-20 कि समान तिमाही में पीएनबी ने 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। सालाना आधार पर पहली तिमाही में पीएनबी के शुद्ध लाभ में 70 फीसदी की गिरावट आई है।
देश के दूसरे सबसे बड़े पीएसयू बैंक पीएनबी ने एक बयान जारी कर आज कहा कि तिमाही नतीजों के आंकड़ों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के आंकड़ों से नहीं की जा सकती, क्योंकि एक अप्रैल, 2020 से ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी में विलय प्रभावी हुआ है। साथ ही कोरोना वायरस महामारी ने भी बैंक की आय को प्रभावित किया है।
पीएनबी की कुल आय तिमाही के दौरान बढ़कर 24,292.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,161.74 करोड़ रुपये थी। संपत्ति के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून, 2020 के अंत तक घटकर 14.11 प्रतिशत रह गईं, जो जून, 2019 में 16.49 प्रतिशत थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 7.17 प्रतिशत से घटकर 5.39 प्रतिशत रह गया। वहीं, पीएनबी का इस दौरान डूबे कर्ज के लिए प्रावधान दोगुन से अधिक होकर 4,836.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,147.13 करोड़ रुपये था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved