चंडीगढ़ । पंजाब सरकार (Punjab govt.) में मंत्री (Minister) राज कुमार वेरका (Rajkumar Verka) ने कहा कि किसान रास्ते में प्रदर्शन कर रहे थे (Farmers were Protesting on the Way) जिसके कारण प्रधानमंत्री के काफिले (Prime Minister Convoy) को रुकना पड़ा (Had to Stop), इसका मतलब ये नहीं है कि कांग्रेस ने कुछ किया है। कांग्रेस पर जो इंल्जाम लग रहे हैं वो बेबुनियाद हैं ।
बेरका ने कहा किअसल में क्या था कि बीजेपी की रैली में लोग इक्ट्ठे नहीं हुए थे और फ्लॉप शो में कोई जाना नहीं चाह रहा था। जब ये बात प्रधानमंत्री को पता चली तो वो वापस चले गए और ठीकरा पंजाब सरकार पर फोड़ रहे हैं ।
उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की करोड़ों जनता और भगवान को धन्यवाद कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी,ये इस देश में पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जवाबदारी राज्य सरकार की थी ।
चौहान ने कहा कि ये प्रधानमंत्री की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं, ये राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है। क्या कांग्रेस की सरकार नफरत से इतनी भर गई है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खेल जाए। ये आपराधिक षड्यंत्र है और देश की जनता इसके लिए कभी कांग्रेस का माफ नहीं करेगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved