img-fluid

पमरे ने गंदगी फैलाने वालों पर कसा शिकंजा

May 30, 2022

  • 458 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर वसूला करीब 53 हजार जुर्माना

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल, जबलपुर व कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्टेशन परिसर व गाडिय़ों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। जिसको लेकर पमरे प्रशासन ने अप्रैल माह में ही गंदगी फैलाने पर 458 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर उनसे 52 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला है। महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मुताबिक रेलवे स्टेशनों व रेलगाडिय़ों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है।श साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को भी जागरुक किया जाता है। इसके अंतर्गत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने के साथ ही यहां वहां गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना की कार्यवाही की जाती है। वित्तीय वर्ष के पहले महीने अप्रैल 2022 में पमरे के तीनों मण्डलों में कुल 458 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनमें 52 हजार 800 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। जुर्माने के साथ लोगों को समझाइश भी दी जाती रही है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है। रेल परिसर में कृपया गंदगी न फैलाएं। गंदगी करने वालों के विरुद्ध आगे कार्रवाई जारी रहेगी।


हर घंटे सफाई पर नजर
तीनों मण्डलों के 300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लिए रेलवे अब कैमरों की मदद ले रहा है। रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाडिय़ों में नियमित साफ सफाई करने के लिए इन दिनों कमर्शियल विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाट्सअप ग्रुप बनाकर हर स्टेशन की सफाई पर हर घंटे नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं रेलवे ने अब स्टेशन के बाहर भी सफाई रखने के लिए स्टेशन प्रबंधन को जिम्मेदारी दी है। यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने के लिए एनाउंसमेंट किया जा रहा है।

सफाई बजट में कटौती
रेलवे ने स्टेशन की सफाई पर ज्यादा फोकस किया, लेकिन पिछले कुछ सालों में इस पर होने वाले खर्च पर कटौती की गई, जिससे स्टेशन की सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी, लेकिन एक बाद फिर इसे सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। इस बार सफाई करने के साथ गंदगी करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए आरपीएफ, स्टेशन प्रबंधक से लेकर टीटीई जैसे रनिंग स्टाफ को इसका काम सौंपा गया है।

Share:

वाणिज्यिक कर विभाग के छापे में करोड़ों की टैक्स चोरी

Mon May 30 , 2022
विभाग ने जबलपुर, सागर, इंदौर, राजगढ़ में 14 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मारे छापे भोपाल। वाणिज्यिक कर विभाग ने जबलपुर, सागर, इंदौर, राजगढ़ में आठ व्यवसाइयों के 14 प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए कर चोरी पकड़ी है। इन व्यावसायियों के यहां 40 से 50 करोड़ रुपए की नियम विरुद्ध खरीदी-बिक्री उजागर हुई है। वाणिज्यिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved