img-fluid

PMO का मंत्रालयों को सख्त निर्देश, कानून बनाते समय विदेशी प्रथाओं पर विचार हो

August 17, 2022


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कानून बनाने के संबंध में अपने सभी मंत्रालयों को अहम निर्देश दिया है. इसके तहत किसी भी विषय पर कानून बनाते समय कैबिनेट नोट में वैश्विक कार्यप्रणाली-कानूनों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. इसके साथ ही नोट्स की प्रति को प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय को भी भेजने का निर्देश जारी किया गया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि जब भी कोई मंत्रालय कानून का मसौदा तैयार करे तो कैबिनेट के सामने भेजने से पहले इसके सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करें.

सर्कुलर में कहा गया है कि सभी कैबिनेट नोट्स में इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि उस विषय से संबंधित ग्लोबल प्रैक्टिस और विदेश में चल रहे कानून क्या हैं. इसके साथ ही देश की वर्तमान स्थिति और भविष्य के रोड मैप को ध्यान में रखकर सभी नोट्स बनाए जाने चाहिए. पीएमओ ने यह भी कहा है कि जो भी नोट्स अंतर मंत्रालयी परामर्श के लिए भेजा जाए उसकी प्रति पीएमओ और सचिवालय में जरूर भेजी जाए.


PMO को नोट की सभी प्रति भेजी जाएं
एक अगस्त को कैबिनेट सचिवालय ने सभी मंत्रालयों को भेजे इस पत्र में कहा है, ‘यह देखा गया है कि जब नोट अंतर-मंत्रालयी परामर्श के लिए भेजे जाते हैं, तो कुछ मंत्रालय/विभाग ड्राफ्ट (कैबिनेट) नोट की प्रति पीएमओ और कैबिनेट सचिवालय में नहीं भेज रहे हैं.’ पीएमओ ने कहा है कि 2015 में जो प्रक्रिया अपनाई गई थी, उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. पीएमओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि नोट को कैबिनेट में विचार के लिए रखे जाने से पहले उसकी सभी स्तरों पर सावधानीपूर्वक जांच करना आवश्यक है. इस निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने से प्रस्ताव में विसंगतियों को दूर किया जा सकता है.

नोट्स में पांच नए कारक

  • कैबिनेट नोटों का मसौदा तैयार करते समय विषय से संबंधित सभी मामलों की समग्र रूप से जांच की जानी चाहिए. इसमें विषय से संबंधित ग्लोबल प्रैक्टिस और विभिन्न देशों में प्रख्यापित कानूनों पर विचार किया जाना चाहिए जो हमारे लिए प्रासंगिक हो.
  • कानून का मसौदा इस तरह से तैयार हो कि उसमें बार-बार संशोधन की जरूरत न पड़े. इसके लिए सभी पहलुओं पर समग्रता से विचार हो.
  • नोट में सभी प्रासंगिक इनपुट पैराग्राफ में दिया जाना चाहिए जिसका संबंधित विषयों के साथ तालमेल हो. इसके साथ ही विवरण को नोट के अनुलग्नक में शामिल किया जा सकता है.
  • विषय से संबंधित सर्वोत्तम प्रैक्टिस पर विचार हो. विषय के औचित्य को ध्यान में रखते हुए नोट्स में देश की वर्तमान स्थिति और भविष्य के रोड मैप की स्पष्ट तस्वीर होनी चाहिए. इसके साथ ही राज्यों के कानूनों पर भी गौर करना जरूरी है.
  • कैबिनेट में मसौदा भेजे जाने से पहले या अंतर मंत्रालयी परामर्श से संबंधित नोटों को पीएमओ और केंद्रीय सचिवालय में भेजा जाना अनिवार्य है.

Share:

डायबिटीज मरीजों के पैरों में दिखें ये लक्षण तो न करें इग्‍नोर, हाई शुगर लेवल का हो सकता है संकेत

Wed Aug 17 , 2022
नई दिल्ली। डायबिटीज (diabetes) एक क्रॉनिक डिजीज है जो जिंदगी भर रहती है. डायबिटीज की समस्या तब होती है जब किसी व्यक्ति के खून में ग्लूकोज (glucose) का स्तर काफी ज्यादा होता है या इसे थोड़ा और सरल भाषा में समझें तो जब पैनक्रियाज (अग्नाशय) बिल्कुल भी इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता या बहुत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved