रांची । पीएमएलए की विशेष अदालत (PMLA Special Court) ने मोहम्मद सद्दाम की चार दिन की रिमांड (Mohammad Saddam’s Four-day Remand) को मंजूरी दी (Approved) । झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपी मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है।
सद्दाम जमीन के फर्जीवाड़े के दो अलग-अलग मामलों में पहले से जेल में बंद है। अब उससे हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में पूछताछ की जाएगी। ईडी ने पिछले साल सद्दाम के ठिकाने पर छापेमारी में 36 भूखंडों के डीड बरामद किए थे। जानकारी मिली है कि इनमें से कुछ डीड उस जमीन के भी हैं, जिस पर अवैध कब्जे के मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की है। सद्दाम ने इस जमीन का फर्जी डीड तैयार किया है।
बता दें कि ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल की 8.46 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट और हेमंत सोरेन के दोस्त विनोद सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ 30 मार्च को कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन फाइल किया है। अब इसी मामले में आगे जांच बढ़ाते हुए मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved